Feb १३, २०२४ १८:४२ Asia/Kolkata
  • ग़ज़ा जंग में ज़ायोनी शासन की मदद करने पर पश्चिमी देश भी अमरीका पर बरस पड़े

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रभारी जोज़ेप बोरेल ने सोमवार को अमरीका से मांग की कि ग़ज़ा की जंग में ज़ायोनी शासन के हमलों में आम नागरिक बहुत बड़े पैमाने पर मारे जा रहे हैं इसलिए वह इस्राईल की मदद रोक दे।

बोरेल ने ब्रसेल्ज़ में यूरपीय देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर आपको यक़ीन है कि ग़ज़ा में बहुत सारे लोग क़त्ल किए जा रहे हैं तो इस्राईल को हथियारों की सप्लाई कम कीजिए ताकि बड़ी संख्या में आम नागरिकों का जनसंहार रोका जा सके। उन्होंने अमरीका से मांग की कि इस्राईल को सामरिक सहायता देने पर पुनरविचार करे। उन्होंने कहा कि अगर विश्व समुदाय यह मानता है कि ग़ज़ा में जो कुछ हो रहा है वह क़त्लेआम है और बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं तो हथियारों की सप्लाई पर शायद पुनरविचार करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यह तो विरोधाभासी बात है कि कुछ देश बार बार कहते रहें कि इस्राईल बड़ी संख्या में आम नागरिकों को मार रहा है लेकिन क़त्ले आम रोकने के लिए कोई निर्धारित क़दम न उठाएं।

अमरीका दरअस्ल ज़ायोनी शासन को सबसे अधिक हथियारों की सप्लाई करता है। वह सालान 3.8 अरब डालर की सामरिक सहायता ज़ायोनी शासन को देता है जिसमें बम, मिसाइल, युद्धक विमान सहित हर प्रकार के सामरिक उपकरण शामिल हैं। ग़ज़ा जंग में अमरीका ने ज़ायोनी शासन को बड़ी संख्या में एंटी बंकर बम सप्लाई किए जो ग़ज़ा के अवाम पर बरसाए गए।

बोरेल ने यह बयान तब दिया है कि जब अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन माना है कि ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन ने सैनिक आप्रेशन में हद पार कर दी है। बाइडन ने सोमवार को जार्डन नरेश से मुलाक़ात में भी कहा कि ग़ज़ा पट्टी में बहुत बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे जा रहे हैं जिनमें बच्चों और महिलाओं की बड़ी संख्या है। बाइडन ने यह बयान तब दिया है जब उन पर ग़ज़ा पट्टी में संघर्ष विराम करवाने के लिए भारी दबाव है। बाइडन को डर है कि कहीं इस जंग की वजह से उनके मतदाना उनसे रूठ न जाएं। सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि ग़ज़ा जंग में अमरीका की नीतियों की वजह से बाइडन का वोट बैंक बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 50 प्रतिशत अमरीकी मानते हैं कि इस्राईल ग़ज़ा में जो कर रहा है वह जातीय सफ़ाया है।

लगता है कि ग़ज़ में ज़ायोनी शासन जघन्य अपराधों ने इतना भयानक रूप ले लिया है कि उसके समर्थक भी अब इन अपराधों और क़त्ल आम की आलोचना करने लगे हैं। ग़ज़ा युद्ध का पाचवां महीना चल रहा है और ज़ायोनी शासन युद्ध अपराध कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स