Feb १७, २०२४ ११:५६ Asia/Kolkata
  • इस्राईल की युद्ध परिषद में घमासान

अवैध ज़ायोनी शासन की युद्ध परिषद में पनप रहा मतभेद अब ज्वालामुखी के रूप में सामने आया है।

ज़ायोनी संचार माध्यमों के अनुसार वहां की युद्ध परिषद ने अब यह बात स्वीकार की है कि बेनी गेंट्स और गेडी इसन्काॅट ने नेनतयाहू को धमकी देते हुए कहा है कि वे युद्ध परिषद को भी भंग कर देंगे।  कुछ मुद्दों को लेकर इस्राईल की पुलिस, सेना और आंतरिक सुरक्षाबलों के बीच गंभीर मतभेद उभर आए हैं। 

ज़ायोनियों के रेडियो एवं टेलिविज़न सेन्टर के अनुसार ज़ायोनियों की युद्ध परिषद के सदस्यों के बीच मतभेद इतने अधिक बढ़ गए हैं कि इस परिषद के सदस्यों और नेतनयाहू के बीच बहुत कम ही वार्ता हो रही है। 

इससे पहले ज़ायोनी संचार माध्यमों की ओर से यह समाचार सामने आया था कि नेतनयाहू ने इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद और वहां की आंतरिक सुरक्षा संगठन शाबाक के उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था जिसमें फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास के साथ समझौते की बात कही गई थी। 

इसी बीच तेलअवीव में नेतनयाहू के आवास के निकट फिर बहुत से लोगों अपने बंधको की स्वतंत्रता की मांग को लेकर प्रदर्शन किये।  वे इस बात को लेकर नाराज़ थे कि अभी तक उनक परिजनों को स्वतंत्र नहीं कराया जा गया है। 

टैग्स