Mar ०६, २०२४ १०:०९ Asia/Kolkata
  • इस्राईल फ़िलिस्तीनी पहचान मिटाने और फ़िलिस्तीनियों को नष्ट करने की साज़िश रच रहा है

ईरान के विदेश मंत्री ने पिछले पांच महीनों में ग़ज़ा युद्ध के दौरान, ज़ायोनी सेना द्वारा किए गए अभूतपूर्व युद्ध अपराधों की निंदा की है।

ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ज़ायोनी शासन की शत्रुता से स्पष्ट है कि वह फ़िलिस्तीनी पहचान और फ़िलिस्तीनियों को नष्ट करने की साज़िश रच रहा है।

अमीर अब्दुल्लाहियान मंगलवार को सऊदी शहर जेद्दा में आयोजित इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की एक आपात बैठक को संबोधित कर रहे थे।

ईरान और कुछ अन्य इस्लामिr देशों के अनुरोध पर ओआईसी की यह बैठक ग़ज़ा पट्टी की नवीनतम स्थिति की समीक्षा करने और युद्ध में मौत और विनाश के इस्राईली आपराधों को रोकने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहाः हम एक बार फिर समकालीन इतिहास के सबसे पुराने और सबसे कड़वे मानवीय संकट से निपटने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अक्षमता देख रहे हैं, इस्लामी देशों की ज़िम्मेदारी है कि फ़िलिस्तीनियों के समर्थन और वर्तमान संकट के समाधान के लिए अधिक गंभीर क़दम उठाएं।

ईरानी विदेश मंत्री ने चेतावनी देते हुए कि ग़ज़ा में गंभीर मानवीय स्थिति के साथ-साथ क़ब्जे वाले वेस्ट बैंक में अत्याचारों का सिलसिला अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है। msm

टैग्स