Mar २८, २०२४ १९:१६ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों की कार्यवाहियों का विरोध करने वालों के विरुद्ध स्वीडन ने की क़ानूनी कार्यवाही
    ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों की कार्यवाहियों का विरोध करने वालों के विरुद्ध स्वीडन ने की क़ानूनी कार्यवाही

पार्सटुडे-ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के अत्याचारों का विरोध करने वालों के विरुद्ध स्वीडन के अधिकारियों ने क़ानूनी कार्यवाही की है।/

स्वीडन की संसद में 14 फरवरी को इस देश के विदेशमंत्री टोबियस बिलस्ट्राम, सरकार के विदेशी एजेन्डे का परिचय दे रहे थे इसी बीच फ़िलिस्तीनियों के समर्थकों ने उनकी स्पीट को काटते  हुए फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में नारेबाज़ी की।  वे लोग ग़ज्जा में ज़ायोनियों के हमलों को जातीय सफाया बता रहे थे।

अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार अपने भाषण में स्वीडन के विदेशमंत्री टोबियस ने हमास के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के तथाकथित आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया। 

इसी बीच फ़िलिस्तीनियों के एक समर्थक ने उनके भाषण के बीच में चीख- चीख़ कर कहना शुरू कर दिया कि इस्राईल इस समय फ़िलिस्तीनियों का जातीय सफाया कर रहा है।  एसे में आप कैसे इस काम का समर्थन कर सकते हैं? फ़िलिस्तीन के समर्थक बोलते रहे और उन्होंने कहा कि तुम देख रहे हो और सुन रहे हो कि किस तरह से ग़ज़्ज़ा में बच्चे मारे जा रहे हैं। 

इस घटना के समय सुरक्षा गार्ड आकर नारे लगाने वालों को बाहर ले गए।  उनपर सभा में विघ्न डालने का आरोप लगाया गया।  फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वालों में से एक अब भी पुलिस की कस्टडी में है। 

यहां पर इस बात का उल्लेख ज़रूरी है कि स्वीडन के वर्षों पहले स्वयं को फ़िलिस्तीन का समर्थक दर्शाया था।  इस देश ने 2014 में फ़िलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता दी थी।  इस प्रकार से वह यूरोपीय देशों में फ़िलिस्तीन के समर्थक देश के रूप में चर्चित हो गया था। 

इस घटना के ठीक एक दशक के बाद, अमरीका की पिछलग्गू सरकार होने के नाते अब वह अवैध ज़ायोनी शासन के एक अतिवादी समर्थक के रूप में परिवर्तित हो चुका है।  याद रहे कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों की पाश्विक एवं हिंसक कार्यवाहियों में 32000 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और 74000 से अधिक घायल हो चुके हैं जिनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।          

टैग्स