May ०७, २०२४ ०९:५० Asia/Kolkata
  • zeiv jabotinsky
    zeiv jabotinsky

ज़ीइव जेबोतिंस्की एक ज़ायोनी नेता थे, जिन्होंने यह स्वीकार किया था कि फ़िलिस्तीनी लोग अपनी इच्छा से अपने भविष्य निर्धारण के अधिकार से दस्त बरदार होने वाले नहीं हैं।

जेबोतिंस्की यहूदी राष्ट्रीय कोष और यहूदी सेना के संस्थापकों में से एक थे। इस सेना ने पहले विश्व युद्ध में ब्रिटिश सेना की मदद की थी। वह इस्राईल के इतिहास में भी एक बहुत प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं। जेबोतिंस्की ने ब्रिटिश सरकार को बाल्फ़ोर घोषणा पत्र जारी करने के लिए राज़ी करने में प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस घोषणा पत्र के मुताबिक़, ब्रिटिश साम्राज्य ने फ़िलिस्तीन में इस्राईल की स्थापना को स्वीकार किया था।  

जेबोतिंस्की को उम्मीद थी कि यहूदियों के इस इलाक़े में जॉर्डन नदी के दोनों किनारे शामिल होंगे, और यूरोप और अन्य देशों से यहूदियों को यहां लाकर बसाया जाएगा, जिससे उनका सपना साकार हो सकेगा।

जेबोतिंस्की की एक दूसरी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इस्राईल की सुरक्षा के सिद्धांत की नीति तैयार करना थी, जिसे आयरन वाल कहा जाता है। जेबोतिंस्की का मानना था कि फ़िलिस्तीन, इस ऐतिहासिक सरज़मीन पर एक यहूदी देश की स्थापना के लिए राज़ी नहीं होंगे, इसीलिए एक यहूदी देश की स्थापना उसी वक़्त संभव हो सकती है, जब ज़ायोनी आंदोलन को किसी एक महाशक्ति का समर्थन हासिल हो।

जेबोतिंस्की पहले ऐसे ज़ायोनी नेता थे, जिन्होंने यह स्वीकार किया था कि फ़िलिस्तीनी ख़ुद से कभी भी अपने भविष्य निर्धारण के अधिकार से दस्त बरदार नहीं होंगे। उनका मानना था कि फ़िलिस्तीनी अरब, आर्थिक पैकेजों के लालच में अपनी सरज़मीन पर यहूदी देश की स्थापना की इजाज़त नहीं देंगे।

जेबोतिंस्की का कहना था कि फ़िलिस्तीनियों द्वारा बिना किसी रुकावट के फ़िलिस्तीन में यहूदियों को बसाए जाने और ज़ायोनी विचारधारा को स्वीकार करने की बात, सिर्फ़ एक भ्रम है। जेबोतिंस्की ने साफ़ तौर पर कहा था कि फ़िलिस्तीनियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार जैसे वादों के बावजूद, वे अपने अधिकार से पीछे हटने वाले नहीं हैं। इसीलिए ज़ायोनी प्रोजैक्ट को आगे बढ़ाने के लिए वह भी उसके शुरूआती चरण में, फ़िलिस्तीनियों को राज़ी करना, कोई आसान काम नहीं होगा और इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा।

इसीलिए जेबोतिंस्की ने प्रस्ताव रखा था कि ज़ायोनी प्रोजैक्ट की सुरक्षा को मज़बूदी बनाया जाए और इसकी सुरक्षा के लिए आयरन वाल तैयार की जाए, ताकि फ़िलिस्तीनी उसमें रुकावट न डाल सकें और उसे नष्ट नहीं कर सकें। msm

टैग्स