Jan २२, २०१९ १५:२९ Asia/Kolkata

इराक़ के स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी के अंबार प्रांत के कमान्डर क़ासिम मुसलेह ने इराक़ और सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी गुट दाइश को फिर से जीवित करने के अमरीकी प्रयासों की सूचना दी है।

इराक़ के स्वयं सेवी बल के एक अन्य कमान्डर मुईन अलकाज़मी ने इराक़ की धरती पर स्वयं सेवी बलों के ठिकानों पर हमले पर आधारित ज़ायोनी शासन की हालिया धमकियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस्राईल के संभावित हमलों का जवाब देने के लिए हज़ारों मीज़ाइलें तैयार हैं।

अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने इससे पहले दावा किया था कि ज़ायोनी शासन इराक़ की धरती पर हश्दुश्शाबी के कुछ ठिकानों को निशाना बनाने का इरादा रखता है।

इराक़ के रक्षातंत्र के विरुद्ध ज़ायोनी शासन और अमरीका की धमकियों के साथ ही क्षेत्र में आतंकवादियों के समर्थन में अमरीकी कार्यवाहियों में वृद्धि से पता चलता है कि बग़दाद को ज़ायोनी - अमरीकी षड्यंत्रों की नई लहरों का सामना है जिसके बाद इराक़ की ओर से तीव्र प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

इराक़ के अलफ़त्ह गठबंधन ने इसी संबंध में हाल ही में अमरीका और इस्राईल को धमकी दी थी कि इराक़ के स्वयं सेवी बलों और हशदुश्शाबी के ठिकानों पर किसी भी प्रकार के हमले का उत्तर मुंहतोड़ और दर्दनाक होगा। अलफ़त्ह गठबंधन ने इससे पहले भी बल देकर कहा था कि अमरीका और इस्राईल, इस्लामी प्रतिरोध बलों और हश्दुश्शाबी के हाथों पराजित हो चुके आतंकवादियों को फिर से जीवित करके इराक़ में हस्तक्षेप और अतिग्रहण का नया दौर शुरु करना चाहते हैं।

दिसम्बर 2017 में इराक़ में दाइश के विनाश के बाद इराक़ी जनता, नेता, मीडिया और पार्टियां, अमरीका सहित देश से विदेशी सैनिकों के निष्कासन की मांग कर रहे हैं किन्तु अमरीका आतंकवाद के विरुद्ध तथाकथित गठबंधन की परिधि में इराक़ में बना हुआ है। वाशिंग्टन न केवल इराक़ से नहीं निकलना चाहता बल्कि उसने इराक़ी जनता के विरुद्ध कार्यवाहियों और धमकियों में भी वृद्धि कर दी है और यही वजह है कि इराक़ी स्वयं सेवी बलों ने धमकियों का संज्ञान लेते हुए अमरीका और उसके घटकों को सचेत किया है। (AK)

टैग्स