Jun १५, २०२० ०६:२८ Asia/Kolkata
  • अरब नेताओं से मुलाक़ातें कर रहे हैं इस्राईली ख़ुफिया एजेंसी के चीफ़, फ़िलिस्तीनी इलाक़ों को हड़पने के लिए माहौल तैयार करने की कोशिश

इस्राईली प्रसारण समिति ने बताया है कि ख़ुफ़िया एजेंसी मुसाद के चीफ़ यूसी कोहीन आने वाले दिनों में कई अरब नेताओं से मुलाक़ात करेंगे जिनमें जार्डन नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी शामिल हैं।

इन मुलाक़ातों में वह वेस्ट बैंक का इलाक़ा हड़पने की इस्राईली योजना पर इस्लामी देशों की संभावित प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करना चाहते हैं।

कोहीन की यह कोशिश भी होगी कि यदि इस्लामी देशों की ओर से कोई प्रतिक्रिया आ सकती है तो उसकी शिद्दत को कम कर दिया जाए।

इस्राईली प्रसारण संस्था कान ने कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो क्षेत्र में अरब देशों के दौरे करके यूसी कोहीन अपना मिशन अंजाम देंगे।

अब तक मिस्र और जार्डन की ओर से इस ख़बर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कोहीन को लगता है कि अरबों की ओर से आने वाली प्रतिक्रिया ज़्यादा गंभीर नहीं होगी जबकि सुरक्षा संस्था शिनबेट के प्रमुख ने कहा है कि सुरक्षा हालात बहुत ख़राब हो सकते हैं।

इस्राईली प्रधानमंत्री नेतनयाहू जुलाई से फ़िलिस्तीन के वेस्ट बैंक इलाक़े का 30 प्रतिशत भाग इस्राईल में मिला लेने की योजना पर काम शुरू करना चाहते हैं।

टैग्स