Jul ०४, २०२० १२:४८ Asia/Kolkata
  • ख़ाशुक़जी की हत्या के अभियुक्तों में बिन सलमान का नाम शामिल होने की संभावना

संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या के मामले में अभियुक्तों की सूची में सऊदी अरब के युवराज का नाम शामिल होने की संभावना है।

न्यायेतर हत्याओं के मामलों में राष्ट्र संघ की विशेष रिपोर्टर अनीस कालामार ने कहा है कि इस बात की काफ़ी संभावना है कि तुर्की के अटाॅर्नी जनरल जमाल ख़ाशुक़जी हत्याकां में अभियुक्तों की एक नई सूची पेश करें जिसमें सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान का भी नाम शामिल हो। कालामार ने कहा कि तुर्की में ख़ाशुक़जी के हत्यारों के ख़िलाफ़ मुक़द्दमे के पहले दिन एक बार एक गवाह ने मुहम्मद बिन सलमान का नाम लिया।

 

याद रहे कि सऊदी अरब के सरकार विरोधी पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या के केस में मुक़द्दमे की पहली कार्यवाही शुक्रवार को तुर्की में आयोजित हुई। यह कार्यवाही अभियुक्तों की उपस्थिति के बिना ही आयोजित हुई क्योंकि सऊदी अरब ने इन अभियुक्तों को तुर्की के हवाले नहीं किया है। ख़ाशुक़जी की 2 अक्तूबर सन 2018 में इस्तंबोल स्थित सऊदी काउन्सलेट में बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। (HN)

टैग्स