Oct ०३, २०२० २२:५९ Asia/Kolkata
  • बहरैनी तानाशाह की हुकूमत बचाने मोसाद का मुखिया पहुंचा मनामा, लेकिन जनता ने कहा...

बहरैनी राजनेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस्राईल की कुख्यात जासूसी एजेन्सी मोसाद के सरग़ना यूसी कोहन के मनामा दौरे की निंदा की है।

सोशल मीडिया पर जारी होने वाले बयान में बहरैन के राजनेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस्राईल के साथ संबंधों की स्थापना को बहुत ही शर्मनाक और देश पर विराजमान शाही सरकार के माथे पर कलंक का टीका क़रार दिया है।

बयान में कहा गया है कि बहरैन की राजनैतिक स्थिति को शाही सरकार के हक़ में बदलने के उद्देश्य से मोसाद की कार्यवाहियां परिणामहीन नहीं रहेंगी और तानाशाही से मुक्ति के जनांदोलन यथावत जारी रहेंगे।

ज्ञात रहे कि बहरैन की शाही सरकार ने जनता की मर्ज़ी के विपरीत हाल ही में इस्राईल के साथ संबंध स्थापित कर लिए हैं जिसके विरुद्ध बहरैन में निरंतर प्रदर्शन हो रहे हैं।

इस्राईल की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेन्सी मोसाद के मुखिया यूसी कोहेन बहरैन के साथ संबंधों की बहाली के लिए मामलों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को मनाना पहुंचे थे। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स