Jun ०८, २०२४ २१:३४ Asia/Kolkata
  • ईरान में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पारा चढ़ा, सोशल मीडिया पर एक नज़र

जैसे-जैसे ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का दिन नज़दीक आ रहा है, अन्य ईरानी लोगों की तरह सोशल नेटवर्क एक्स पर भी ईरानी यूज़र्स, इन चुनावों को विशेष उत्साह के तौर पर देख रहे हैं।

19 मई को, ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, ईरान के उत्तर-पश्चिम में एक बांध के उद्घाटन समारोह से लौटते समय, हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए। उनके साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और हेलिकॉप्टर पर सवार कई दूसरे साथी भी शहीद हुए।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के मुताबिक़, राष्ट्रपति की मौत, इस्तीफ़े या दो महीने से अधिक समय तक बीमार रहने या बर्ख़ास्तगी जैसे कारणों से, पचास दिन के अंदर नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनावों का आयोजन किया जाएगा।

इसलिए ईरान में 14वां राष्ट्रपति चुनाव, 28 जून को आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में हमने यहां 10 ट्वीट का चयन किया हैः

ईरानी चुनावों के बारे में अमरीका की दोहरी नीति की आलोचना

सफ़र मुत्लक़ नाम के एक यूज़र्स ने अपने ट्वीट में अमरीकी नीतियों की आलोचना करते हुए लिखा हैः

अपने यहां के लिए वोटिंग के लिए प्रोत्साहन, लेकिन हमारे चुनावों का बहिष्कार।

चुनाव जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है

एक्स सोशल नेटवर्क के यूज़र मसूद बराती ने ईरानी राष्ट्रपति चुनाव को लोगों में जागरूकता के स्तर को बढ़ाने का एक अवसर बताया।

उन्होंने लिखा हैः

चुनाव जागरूकता के स्तर को बढ़ाने का एक अवसर है। इससे अच्छे राजनेता को पहचानने का अवसर मिलता है। कोई भी विचार और नीति जो इस अवसर को महत्वहीन करती है, क्रांति के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है।

आज का इरादा, कल की सफलता है

एक्स सोशल नेटवर्क के एक अन्य यूज़र मोहम्मद मेहदी ने अपनी पोस्ट में आज राष्ट्रपति चुनने के ईरानी लोगों के फ़ैसले को, कल ईरान की सफलता का आधार माना।

उन्होंने लिखा हैः

कल की सफलता आज के निर्णय पर निर्भर करती है, मैं वोट डालूंगा, आप क्या इरादा है?

पश्चिम पर भरोसा नहीं

सईद पूया नाम के एक दूसरे यूज़र ने लिखाः राष्ट्रपति चुनाव में ऐसे नेता पर भरोसा करें, जो पश्चिम की मुस्कराहट पर भरोसा नहीं करे।

चुनाव का काफ़ी लाभ है

रज़ियाह बख्तियारी ने एक ट्वीट में चुनाव को एक लाभदायक और सफल घटना बताया।  

उन्होंने लिखा है:

हमारे सामने जो चुनाव है, उसके काफ़ी लाभ हैं। अगर ख़ुदा ने चाहा तो इसे अच्छाई और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह ईरानी राष्ट्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। इस दुखद घटना के बाद लोग एकत्रित होकर भारी मतों से अगला राष्ट्रपति चुनेंगे।

चुनावी नैतिकता पर बल

हुसैन हरंदी ने अपने ट्वीट में लिखाः

इस चुनाव में जिन लोगों ने प्रोजैक्ट लिए हैं, उन्हें सफल नहीं होने दें और अपने अधिकार का बचाव करें, इस बार की बात अलग है, दुनिया में परिस्थितियां काफ़ी जटिल हैं, ईरान के भविष्य का सवाल है, हमें अपने हर काम के लिए ख़ुदा को जवाब देना होगा।

अमीर चीज़री नाम के एक यूज़र ने लिखाः

जीतने या हारने से पहले इस बात का ध्यान रहे कि कहीं लोक और परलोक में हार का मुंह न देखना पड़े।

एक इक़बालियान नाम के यूज़र ने भी इस बारे में लिखाः

ध्यान रखें कि विपक्षी उम्मीदवार के प्रति विनाश और बुरे व्यवहार से हमारे उम्मीदवार को भी नुक़सान पहुंचेगा। सेल्फ़ गोल मत करो दोस्तो।

सबसे अच्छे राजनेता का चुनाव करें

मीसम वेसी ने ट्विट में लिखाः इस कुर्सी का हक़दार वह है, जिसने लोगों की सेवा की हो।

शरीयत के नेतृत्व को स्वीकार करने वाला होना चाहिए

नेदा दाराबी नाम की एक यूज़र ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखाः

आगामी राष्ट्रपति चुनाव में देखो कि कौन सुप्रीम लीडर से ज़्यादा निकट है, उसका ही चुनाव करो, जैसे कि हमारे शहीद राष्ट्रपति थे। msm

टैग्स