पराजय सऊदी गठबंधन का भाग्य बन गई है: अंसारुल्लाह
यमन के लोकप्रिया जनांदोलन अंसारुल्लाह के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा है कि यमनी राष्ट्र हमलावर सऊदी गठबंधन को पराजित कर देगा। उन्होंने कहा कि हारना सऊदी गठबंधन के भाग्य में लिखा है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के लोकप्रिया जनांदोलन अंसारुल्लाह के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मोहम्मद अलबुख़ैती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यमन प्रवासियों की दयनीय स्थिति, घेराबंदी और युद्ध से कम नहीं है, क्योंकि वे न केवल अपने वतन और घर से दूर हैं बल्कि उनकी रोज़ी-रोटी भी उनसे छीन ली गई है। उन्होंने कहा कि हमलावर सऊदी गठबंधन यमनी जनता के घरों को नष्ट कर रहा है साथ ही उनकी रोज़गार को भी तबाह कर रहा है। मोहम्मद अलबुख़ैती ने कहा कि यमन सऊदी अरब पर ज़रूर विजयी होगा और वे लोग जो अपने घरों को छाड़कर दर-दर भटक रहे हैं ईश्वर की कृपा रही तो बहुत जल्द अपने घरों को लौट आएंगे।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब अमेरिका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर मार्च 2015 से यमन पर पाश्विक हमले कर रहा है और पश्चिमी एशिया के इस सबसे ग़रीब देश की ज़मीनी, हवाई और समुद्री ग़ैर क़ानूनी व अमानवीय तरीक़े से घेराबंदी कर रखी है। 6 वर्ष से अधिका समय से यमन के ख़िलाफ़ जारी इस ग़ैर क़ानूनी युद्ध और सऊदी अरब के पाश्विक हमलों की वजह से दसियों हज़ार यमनी शहीद और घायल हो चुके हैं जबकि लाखों की संख्या में यमनी नागरिक अपना घर छोड़ने और दर-दर भटकने के लिए मजबूर हुए हैं। यमन में जारी इतनी बड़ी मानवीय त्रास्दी पर संयुक्त राष्ट्र संघ सहित दुनिया भर में मानवाधिकार का दावा करने वाले संगठन और देश न केवल सऊदी अरब और उसके सहयोगियों की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि उसका किसी न किसी क्षेत्र में समर्थन कर रहे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए