लेबनान, एलएफ़ पार्टी के प्रमुख को राष्ट्रपति ने बुरी तरह फटकारा, डर्टी गेम बंद करो
(last modified Sat, 16 Oct 2021 09:13:15 GMT )
Oct १६, २०२१ १४:४३ Asia/Kolkata
  • लेबनान, एलएफ़ पार्टी के प्रमुख को राष्ट्रपति ने बुरी तरह फटकारा, डर्टी गेम बंद करो

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसे गृहयुदध् में नहीं ढकेला जा सकता।

हिज़्बुल्लाह का यह बयान, गुरूवार को बैरूत में एक प्रदर्शन के दौरान हुई फ़ायिंग में सात लोग शहीद और 60 अन्य घायल हुए थे।

इस घटना के लिए लेबनान की ईसाई पार्टी क्रिसिचियन लेबनानी फ़ोर्सेज़ पर आरोप लगा है।

ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष बैरूत बंदरगाह में हुए भयान धमाके की जांच कर रहे जज के विरुद्ध गुरुवार को बैरूत में हिज़्बुल्लाह के समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे कि घर की छत से उन पर अज्ञात लोगों ने फ़ायरिंग की जिसके दौरान 7 लोग शहीद और 60 अन्य घायल हो गये।

हिज़्बुल्लाह के समर्थकों की शवयात्रा के अवसर पर हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ नेता सैयद हाशिम सफ़ीयुद्दीन ने कहा कि राजनैतिक पार्टी एलएफ़ पार्टी देश में नया गृहयुद्ध कराना चाहती है।

सैयद सफ़ीयुद्दीन

 

एलएफ़ पार्टी लेबनान के 1975 और 1990 तक चलने वाले गृह युद्ध में मिलेशिया ग्रुप था। हिज़्बुल्लाह के नेता सफ़ीयुद्दीन ने दक्षिणी बैरूत में शवयात्रा के अवसर पर कहा कि वह जानते हैं कि हम गृहयुद्ध नहीं चाहते, इसीलिए उन्होंने भड़काने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों का ख़ून बर्बाद नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि एलएफ़ पार्टी अमरीका के सीधे इशारे पर काम कर रही है और उसे कुछ अरब देशों से वित्तीय मदद मिलती है।

समीर जाजा

 

दूसरी ओर लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने बैरूत घटना की निंदा करते हुए एलएफ़ पार्टी के प्रमुख समीर जाजा को कड़ी चेतावनी दी है।

उन्होंने टेलीफ़ोन पर संपर्क करके उन्हें कहा कि इस प्रकार का खेल बंद करें। (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स