फ़िलिस्तीनी इलाक़ों पर इस्राईल का फिर हमला
अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों ने अपनी आक्रमक कार्यवाहियों का क्रम जारी रखते हुए वेस्ट बैंक के विभिन्न क्षेत्रों पर हमला किया।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीनियों ने ने शुक्रवार को वेस्ट बैंक के क्षेत्र नाब्लस में जुमे की नमाज़ के बाद इस्राईल की अतिग्रहणकारी कार्यवाहियों के विरुद्ध प्रदर्शन किए।
इस अवसर पर इस्राईली सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों रबड़ की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले फ़ायर किए जिसके परिणाम में 165 फ़िलिस्तीनी घायल हो गये।
इस्राईली सैनिकों ने इसी प्रकार नाब्लस शहर के निकट बीता पर भी हमला किया जहां फ़िलिस्तीनी युवाओं के साथ उनकी झड़पें भी हुईं।
ज्ञात रहे कि इस्राईली सैनिक फ़िलिस्तीनियों के आवासीय क्षेत्रों को आए दिन हमलों का निशाना बनाकर उनको अपना घर बार छोड़ने पर मजबूर करने का प्रयास करते हैं ताकि फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राईली बस्तियों का निर्माण किया जा सके। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए