करबला को आतंकवादियों से साफ करने की कार्यवाही आरंभ
(last modified Mon, 21 Feb 2022 18:06:34 GMT )
Feb २१, २०२२ २३:३६ Asia/Kolkata
  • करबला को आतंकवादियों से साफ करने की कार्यवाही आरंभ

इराक़ की सेना ने करबला को दाइश के आतंकवादियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से एक सैन्य अभियान आरंभ किया है।

सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने करबला प्रांत को दाइश के आतंकवादियों से साफ कराने के लिए इराक़ की थल सेना ने कार्यवाही जो सैन्य कार्यवाही आरंभ की है उसमें विमानों और हैलिकाप्टरों का प्रयोग किया जा रहा है।

करबला पुलिस के प्रमुख अहमद ज़वीनी ने बताया है कि इस कार्यवाही में सेना के अन्य अंग भी भाग ले रहे हैं।  इस कार्यवाही में इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी भी शामिल है।

इससे पहले भी बुधवार को इराक़ की सेना ने करबला के मरूस्थलीय क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध एक अभियान आरंभ किया था।

याद रहे कि इराक़ के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में हालिया सप्ताहों के दौरान दाइश की आतंकवादी कार्यवाहियों में उल्लेखनीय ढंग से वृद्धि हुई है।

इराक़ के बहुत से लोगों और वहां के राजनैतिक गुटों का मानना है कि देश में हालिया दिनों में बढ़ती आतंकवादी कार्यवाहिंया एक सुनियोजित योजना का भाग है जिसके पीछे अमरीका का हाथ है।

उनके अनुसार इराक़ में आतंकवादी कार्यवाहियों को तेज़ करवाकर वह इस देश में अपने बने रहने के लिए औचित्य दर्शाना चाहता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए