कुवैती पत्रकार को इस्राईल की वकालत करनी मंहगी पड़ी
एक कुवैती समाचार पत्र ने अपने पत्रकार को इस्राईल के साथ संबंध सामान्य करने पर प्रेरित करने की वजह नौकरी से हटा दिया।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार कुवैती समाचार पत्र अलक़ब्स ने रविवार से अपने संस्करण में लिखा कि उसने अपने एक पत्रकार को उस समय नौकरी से निकाल दिया जब उसने ज़ायोनी दुश्मन के साथ संबंध सामान्य करने की सोशल मीडिया पर वकालत की थी। कुवैत का उक्त समाचारपत्र ज़ायोनी दुश्मन के अपराध और फ़िलिस्तीनियों के साहसिक प्रतिरोध के भरपूर समर्थन के बारे में अपने दृष्टिकोण पर बल देता है।
कुवैती समाचार पत्र के उक्त फ़ैसले के बाद ट्वीट पर इस समाचार पत्र के ख़िलाफ़ ट्रोलर्ज़ ने अपना ग़ुस्सा निकाला और सोशल मीडिया पर अलक़ब्स बायकॉट हैश टैग ट्रेंड करने लगा और सभी ने ट्वीट करके अलक़ब्स अख़बार के पत्रकार जासिम अलजुरैद के ट्वीट पर रोष व्यक्त किया।
जासिम अलजुरैद ने इससे पहले ट्वीट करके यहूदियों और सऊदियों के बीच संबंधों की स्थापना की सराहना की थी और आशा व्यक्त की थी कि वह इस्राईली पत्रकार अदी कोहन का कुवैत में स्वागत करना चाहते हैं।
अलक़ब्स अख़बार ने पिछले वर्ष 2021 की समाप्ति पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को साल का सबसे साहसी राष्ट्र क़रार दिया था।
कुवैत के संविधान के अनुसार इस्राईल एक दुश्मन पक्ष है और किसी भी सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं और अधिकारियों को इस्राईल के सथ किसी भी प्रकार के समझौते पर रोक है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए