अतिवादी गुट पहुंचने लगे हैं यूक्रेनः सीरिया
सीरिया के राष्ट्रपति की विशेष सलाहकार का कहना है कि अतिवादी गुट यूक्रेन पहुंच रहे हैं।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार लोना शबल का कहना है कि हमारी जानकारी के अनुसार मध्यपूर्व से अतिवादी गुट यूक्रेन पहुंचने लगे हैं।
सीरिया के राष्ट्रपति की विशेष सलाहकार ने कहा कि रूस ने सैन्य अभियान उस समय आरंभ किया जब यूक्रेन संकट के समाधान के सारे रास्ते बंद हो चुके थे। उनका कहना था कि रूसी कार्यवाही उस समय आरंभ हुई जब माॅस्को के विरुद्ध सैन्य धमकी ख़तरनाक स्तर पर पहुंच चुकी थी। उन्होंने कहा कि सीरिया, रूस के विरुद्ध प्रतिबंधों से मुक़ाबले में उसका समर्थन करेगा।
इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की एक अन्य सलाहकार बुसैना शाबान ने रविवार को कहा था कि पश्चिमी संचार माध्यमों ने दुष्प्रचार के माध्यम से रूस को डरान-धमकाने और गुंडा टैक्स लेने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि एसा ही कुछ सन 2011 में सीरिया के विरुद्ध भी किया गया था जिसमें झूठी फिल्में और वीडियो के माध्यम से सीरिया पर दबाव डालने के प्रयास किये गए थे जो विफल हो गए।
याद रहे कि रूस का कहना है कि यूक्रेन के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही उसपर क़ब्ज़ा करने के लिए नहीं बल्कि विश्व स्तर पर एक युद्ध को रोकने की कोशिश है।
हालांकि विश्व के कई देशों विशेषकर यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के विरुद्ध रूस की सैन्य कार्यवाही को सैनिक हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और रूस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उसके विरुद्ध प्रतिबंधों की घोषणा की है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए