बश्शार असद के इमारात दौरे से अमरीका बेहद नाराज़
अमरीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद की इमारात यात्रा से अमरीका को भारी निराशा है।
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बश्शार असद सरकार से संबंध बढ़ाने की योजना रखने वाली सरकारों को यह देखना चाहिए कि पिछले दशक में सीरियाई सरकार ने जनता के साथ क्या किया और पूरे देश को शांति और मानवता प्रेमी सहायता से वंचित कर दिया।
ज्ञात रहे कि अमरीका ने दुनिया के अनेक देशों के साथ मिलकर ख़तरनाक साज़िश तैयार की थी जिसका मक़सद सीरिया की बश्शार असद सरकार का तख़्ता उलटना और वहां अपनी पिट्ठू सरकार को सत्ता में लाना था मगर अमरीका की यह साज़िश नाकाम हो गई।
नेड प्राइस ने कहा कि अमरीका दमिश्क़ सरकार पर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाएगा और सीरिया के पुनरनिर्माण का उस समय तक समर्थन नहीं करेगा जब तक वहां राजनैतिक क्षेत्र में प्रगति नहीं होती।
अमरीका जिस राजनैतिक प्रगति की बात कर रहा है वह दरअस्ल इस देश में अमरीकी पिट्ठुओं को सत्ता दिलाने की योजना है।
इससे पहले अमरीका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन कह चुके हैं कि उनका देश बश्शार सरकार से संबंध बढ़ाए जाने का समर्थन नहीं करता।
ज्ञात रहे कि इमारात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन ज़ाएद ने गत वर्ष नवम्बर में दमिश्क़ की यात्रा की थी। इस यात्रा पर भी वाशिंग्टन ने नाराज़गी जताई थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए