इस्राईल को घुटने पर लाने वाला फ़िलिस्तीनी जियाला हुआ शहीद
अवैध ज़ायोनी शासन द्वारा हर दिन अंजाम दी जाने वाली आतंकी कार्यवाहियों से तंग आकर तेल अवीव में शहादत प्रेमी कार्यवाही को अंजाम देने वाला फ़िलिस्तीनी युवक शहीद हो गया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार देर रात तेलअवीव के केंद्र में स्थित एक नाइट क्लब पर फ़ायरिंग करने वाला फ़िलिस्तीनी जियाला रअद फ़त्ही आज़िम आतंकी इस्राईली सैनिकों की गोलियों का निशाना बनकर शहीद हो गया। फ़िलिस्तीनी समाचार पत्र के अनुसार गुरुवार रात तेलअवीव में शाहदत प्रेमी कार्यवाही करने वाला फ़िलिस्तीनी जियाला शुक्रवार को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के याफ़ा इलाक़े में ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों की गोलियों का शिकार बनकर शहीद हो गया।

हिब्रू सूत्रों के अनुसार, ज़ायोनी सुरक्षा एजेंसी शबाक के दो सदस्यों ने रअद फ़त्ही आज़िम की पहचान करने के बाद, उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और आतंकी इस्राईली सैनिकों ने उसपर गोलिया बरसानी शुरू कर दी, जिसका कुछ देर तक फ़िलिस्तीनी जियाले ने मुक़ाबला किया लेकिन अंत में वह शहीद हो गया। ग़ौरतलब है कि रअद फ़त्ही आज़िम ने गुरुवार को तेलअवीव के डिज़्गनौफ़ इलाक़े में स्थित एक नाइट कल्ब पर फ़ायरिंग की जिसमें दो ज़ायोनी मारे गए और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि इससे पहले, फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक संगठनों ने अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक में ज़ायोनी शासन के हालिया अत्याचारों के जवाब में कहा था कि सशस्त्र प्रतिरोध ही अवैध शासन को अपराधों को अंजाम देने से रोकने का एकमात्र रास्ता है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए