बश्शार असद ने बताया सीरिया का असली युद्ध किस से है
सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि पश्चिम दुनिया के सभी देशों को अपने हितों के आधार पर नियंत्रित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सीरिया की असली युद्ध पश्चिमी की दुनिया पर सत्ता की चाहत के ख़िलाफ़ है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रूस, स्व-घोषित गणराज्य डोनेस्क और लोहान्सक के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाक़ात में कहा कि पश्चिमी शक्तियों से मुक़ाबला करने के लिए स्वतंत्र राज्यों को एक दूसरे के साथ मज़बूत संबंध रखने होंगे। बश्शार असद ने कहा कि हमारे संबंध ऐसे मज़बूत हों कि जिसमें सभी के राष्ट्रीय हितों की रक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश अपने हितों के लिए दूसरों की बलि चढ़ाते हैं। सीरियाई राष्ट्रपति ने स्व-घोषित गणराज्य डोनेस्क और लोहान्सक के साथ दमिश्क़ के संबंधों में विस्तार पर बल देते हुए कहा कि वह जल्द ही स्व-घोषित गणराज्यों डोनेस्क और लोहान्सक को मान्यता देने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी करेंगे।

रूस और स्व-घोषित गणराज्यों डोनेस्क और लोहान्सक के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भी यूक्रेन में रूस द्वारा आरंभ किए गए विशेष सैन्य अभियान का वर्णन किया। इसी तरह दमिश्क़ दौरे पर पहुंचे संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सीरिया के साथ अपने संबंधों के विस्तार पर भी बल दिया। बता दें कि रूसी सीमा के पास इधर कुछ वर्षों से अमेरिका की मिलीभगत से पश्चिमी देशों द्वारा की जा रही भड़काऊ कार्यवाहियों के जवाब में, 24 फरवरी 2022 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने पूर्वी यूक्रेन के स्व-घोषित गणराज्यों डोनेस्क और लोहान्सक के नेताओं द्वारा सैन्य सहायता के अनुरोध के पर डोनबास क्षेत्र में विशेष सैन्य ऑप्रेशन का आदेश दिया था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए