तुर्की के बारे में सारे विकल्प मेज़ पर हैंः अलअसदी
इराक़ के सांसद अहमद अलअसद कहते हैं कि तुर्की के हमले के संदर्भ में अब सारे विकल्प मेज़ पर हैं।
अहमद अलअसदी ने रविवार को बग़दाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि तुर्की के हालिया आक्रमण के बारे में हमें हर विकल्प को सामने रखकर क़दम उठाना होगा।
उनका कहना था कि हर वह सैन्य कार्यवाही जिससे इराक़ की संप्रभुता का हनन होता हो उसपर ख़ामोश नहीं बैठा जा सकता। इस इराक़ी सांसद के अनुसार संप्रभुता के हनन के बारे में तुर्की को पूरा हर्जाना देना चाहिए।
इराक़ी सांसद अहमद अलअसदी के इस बयान से पहले शनिवार को इराक़ी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अस्सहाफ़ ने बताया था कि हमने इस हमले की शिकायत करके सुरक्षा परिषद में इस संबन्ध में आपात बैठक की मांग की है। उनका कहना है कि इसी के साथ इराक़ ने अपनी भूमि से तुर्की के सैनिकों की तत्काल वापसी, इस हमले के लिए बग़दाद से माफ़ी मांगने और हमले से प्रभावित होने वालों को हर्जाना दिये जाने की भी मांग की है।
दूसरी ओर दहूक हमले को लेकर इराक़ के संसद सभापति मुहम्मद अलहलबूसी की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक इराक़ की ससंद में हो चुकी है। ज्ञात रहे कि बुधवार को इराक़ के कुर्दिस्तान के दहूक क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल पर तुर्की की सेना की ओर से हमला किया गया था। इस हमने में लगभग 11 महिलाएं और बच्चे मारे गए।इस हमले में लगभग 30 लोग घायल हो गए थे।
इराक़ का कहना है कि पीकेके से संघर्ष के बहाने दो साल से अधिक समय से तुर्की की सेना इराक़ के क्षेत्र में उनके विरुद्ध सैन्य कार्यवाही कर रही है। तुर्की, पीकेके को आतंकवादी बताया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए