इराक़, अमरीका के बाद अब तुर्किए के सैनिकों पर बढ़े हमले
इराक़ में तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे को एक बार फिर राकेटों से निशाना बनाया गया है।
अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार इराक़ के नैनवा प्रांत के मूसिल इलाक़े के बाशीक़ा क्षेत्र में तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे ज़लीकान पर राकेटों से हमले हुए हैं।
नैनवा प्रांत के बाशीक़ा क्षेत्र में तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे ज़ीलीकान पर राकेटों से हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि इस सैन्य अड्डे पर कई राकेट दाग़े गये हैं।
कुछ दिन पहले भी इसी सैन्य अड्डे पर 4 राकेट दाग़े गये थे। राकेट हमलों से होने वाले संभावित जानी व माली नुक़सान के बारे में अधिक ब्योरा हासिल नहीं हो सका है।
इससे पहले भी इराक़ में तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे कई बार राकेट हमलों का निशाना बन चुके हैं। विदेशी सैनिकों की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति से नाराज़ इराक़ के प्रतिरोधक संगठनों ने अब अमरीकी आतंकियों के साथ तुर्किए के सैनिकों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है।
यह हमले तुर्किए की ओर से हालिया हमलों के बाद हो रहे हैं। अमरीकी आतंकवादियों के साथ तुर्किएके सैनिक भी इराक़ में प्रतिरोधकर्ताओं और अनेक गुटों के निशाने पर आ चुके हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए