हश्दुश्शाबी के नए नारे से अमेरिका और इस्राईल में मची खलबली!
(last modified Mon, 12 Dec 2022 03:15:57 GMT )
Dec १२, २०२२ ०८:४५ Asia/Kolkata
  • हश्दुश्शाबी के नए नारे से अमेरिका और इस्राईल में मची खलबली!

इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि हम सब क़ासिम सुलेमानी हैं। यह हमारी पहचान है और यही हमारा नारा भी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के प्रमुख ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश पर मिली जीत की पांचवी वर्शगांठ के मौक़े पर इस बात पर ज़ोर दिया है कि दुश्मन ख़ुफ़िया साज़िशें कर रहे हैं और कहा कि हम सब अबू मेहदी अलमोहन्दिस और क़ासिम सुलेमानी के देश की रक्षा में व्यस्त हैं। इराक़ के पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन ऑर्गनाइज़ेशन के प्रमुख फ़ालेह अलफ़य्याज़ ने आतंकवादी गुट दाइश पर विजयी की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भाषण में कहा कि आतंकवाद पर इराक़ की जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व का स्रोत है। इराक़ की सरकारी समाचार एजेंसी वाअ के अनुसार, अलफ़य्याज़ ने कहा कि आतंकवाद पर जीत हासिल हो गई है, इस जीत के निर्माता शहीद हैं और उनमें सबसे प्रमुख हमारे कमांडर हैं जो दाइश के ख़िलाफ़ युद्ध में शहीद हुए हैं।

फ़ालेह अलफ़य्याज़ ने इस तथ्य का उल्लेख करते हुए कि हश्दुश्शाबी का गठन कठिन समय में हुआ था जब देश विशेष कठिनाईयों और संकटों से घिरा हुआ था, ने कहा कि विदेशियों के वर्चस्व से तो देश आज़ाद हो गया है और साथ ही शहीदों ने अपने ख़ून से इराक़ियों के बीच मौजूद सभी मतभेदों को धो दिया है। उन्होंने कहा कि हश्दुश्शाबी एक नेशनल मॉडल बन सकता है। हश्दुश्शाबी के प्रमुख ने कहा कि इस जीत में सभी इराक़ी शामिल हैं और इस महान उपलब्धि को समर्थन और सुरक्षा की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि दुश्मन अभी भी छिपकर अपनी नापाक साज़िशों को अंजाम देने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन हमारी एकता और हमारे मज़बूत इरादे दुश्मनों को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। अलफ़य्याज़ ने कहा कि हमे हर क्षेत्र में होशियार रहने की ज़रूरत है, क्योंकि दुश्मन अब हमारे बीच फूट डालने, राजनीतिक और समाजिक अस्थिरता पैदा करने की भरपूर कोशिशों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे मुक़ाबले का बस एक ही मंत्र है और वह है एकता और एकजुटता। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें