ब्रिटेन में नेतनयाहू के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन
सैकड़ो यहूदियों ने लंदन में ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किये।
नेतनयाहू का विरोध करने वाले इस्राईल में लोकतंत्र की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि नेतनयाहू का शासन, वहां से लोकतंत्र को समाप्त कर रहा है।
लंदन के अतिरिक्त विश्व के 18 अन्य स्थानों पर नेतनयाहू के विरुद्ध हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किये। इससे पहले तेल अवीव सहित इस्राईल के 20 से अधिक शहरों में नेतनयाहू की नीतियों को लेकर प्रदर्शन हुए थे। तेलअवीव में हर शनिवार को बहुत बड़े पैमाने पर ज़ायोनी प्रधानमंत्री के विरोध में लोग जमा होकर उनका विरोध करते हैं। प्रदर्शनकारी क्रिमिनल सरकार और दी एंड आफ डिमोक्रेसी के नारे लगा रहे थे।
इस्राईल मेंं विरोध प्रदर्शनों का क्रम उस समय से आरंभ हुआ जब नेतनयाहू के नेतृत्व वाली सरकार ने ज़ायोनी शासन की न्यायिक व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास आरंभ किया। नेतनयाहू पर पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इसके अतिरिक्त बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने का भी उनपर आरोप है।
बताया जा रहा है कि अब नेतनयाहू चाहते हैं कि कुछ नए क़ानून लाकर वे स्वयं पर लगे भ्रष्टाचार और रिश्व के आरोपों को समाप्त करवा दें ताकि दंड से बच सकें।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए