पुतीन तुर्की आ रहे हैंः अर्दोग़ान
(last modified Thu, 30 Mar 2023 11:45:04 GMT )
Mar ३०, २०२३ १७:१५ Asia/Kolkata
  • पुतीन तुर्की आ रहे हैंः अर्दोग़ान

तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया है कि रूस के राष्ट्रपति अगले महीने तुर्की की यात्रा पर आने वाले हैं।

रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि विलादिमीर पुतीन, अप्रैल में तुर्की की यात्रा कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र "आकवीर" के उद्घाटन में भाग लेने के उद्देश्य से रूस के राष्ट्रपति 27 अप्रैल को इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

अर्दोग़ान के अनुसार रूसी राष्ट्रपति पुतीन इस कार्यक्रम में आन लाइन भी भाग ले सकते हैं।  तुर्की के राष्ट्रपति का यह बयान उनके उस कथन के बाद सामने आया है कि जब उन्होंने कहा था कि 27 अप्रैल को आकवीर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईधन डाला जाएगा।  तुर्की के शहर मरसीन के निकट परमाणु ऊर्जा संयंत्र "आकवीर" के निर्माण को लेकर तुर्की और रूस के बीच सन 2010 में समझौता हुआ था।  यह समझौता लगभग 20 अरब डालर का था।

दूसरी ओर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने कहा है कि पश्चिमी देशों को वे इस बात की अनुमति कभी भी नहीं देंगे कि यह देश अंकारा को यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल करने लगें।  उनका कहना था कि मेरे प्रयासों के ही कारण पश्चिमी देश तुर्की को रूस के साथ युद्ध में उल्झा नही पाए।  अर्दोग़ान का कहना था कि जबतक मैं सत्ता में हूं उस समय तक एसा नहीं होने दूंगा।  इसी के साथ उन्होंने कहा कि तुर्की हमेशा ही यूक्रेन संकट को वार्ता के माध्यम से हल करने का इच्छुक है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे