दुश्मन की धमकियों से डरने वाले नहीं हैः अन्नख़ाला
फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी के नेता ने कहा है कि हम दुश्मन की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
जेहादे इस्लामी संगठन के महासचिव ज़ियाद अन्नख़ाला ने कहा है कि शत्रु की धमकी हमको डरा नहीं सकती बल्कि यह तो हमारे बीच अधिक से अधिक एकता का कारण बनती है।
उन्होंने अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से ग़ज़्ज़ा और लेबनान पर हमले की धमकी का उल्लेख करते हुए कहा कि हम शत्रु के हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। इसी बीच फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के नेता इस्माईल हनिया ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों पर अपनी प्रतिक्रिया में, प्रतिरोध के मार्ग को आगे बढ़ाने और मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा पर सारी क्षमता लगा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में ज़ायोनी शासन को इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि वह बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण की योजना को लागू कर सके।
इसी बीच ज़ायोनी शासन के रेडियो पर गुरूवार को कहा गया है कि लेबनान और ग़ज़्ज़ा पर किसी भी समय हमला हो सकता है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अवैध ज़ायोनी शासन के सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा और फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाहियां तेज़ कर दी हैं। उनकी इन हालिया हिंसक कार्यवाहियों पर विभिन्न देशों की ओर से प्रतक्रियाएं सामने आ रही हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए