दाइश के ख़ूंख़ार आतंकवादी निकल भागे जेल से
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i124678-दाइश_के_ख़ूंख़ार_आतंकवादी_निकल_भागे_जेल_से
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दाइश के कुछ आतंकवादी अमरीका के नियंत्रण वाली जेल से स्वयं भागे या उनको वहां से भगाने में उनकी सहायता की गई।
(last modified 2023-05-23T04:17:21+00:00 )
May २३, २०२३ ०९:४७ Asia/Kolkata
  • दाइश के ख़ूंख़ार आतंकवादी निकल भागे जेल से

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दाइश के कुछ आतंकवादी अमरीका के नियंत्रण वाली जेल से स्वयं भागे या उनको वहां से भगाने में उनकी सहायता की गई।

सीरिया में अमरीका के नियंत्रण वाली जेल से दाइश के तीन ख़तरनाक आतंकी भाग निकले। 

समाचारिक सूत्रों का कहना है कि सीरिया में अमरीकी सैन्य छावनी के निकट उसके सैनिकों के नियंत्रण वाली जेल से दाइश के यह आतंकी निकल भागने में सफल रहे।  यह जेल पूर्वी सीरिया के दैरूज़्ज़ूर नामक क्षेत्र में स्थित हैं जहां पर तेल के कुएं पाए जाते हैं। 

दाइश के तीन ख़तरनाक आतंकवादियों के संदिग्ध रूप में जेल से फरार होने की घटना का स्थानीय मीडिया में बहुत शोर हो रहा है।  इस शोर-शराबे को दबाने के लिए अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच के लिए वे एक टीम का गठन करने जा रहे हैं।

इससे पहले भी स्थानीय संचार माध्यमों में यह बात आती रही है कि कई अवसरों पर अमरीकी सैनिकों ने अपने नियंत्रण वाली जेल में बंद आतंकवादियों के फरार होने में सहायता की है।  बताया जाता है कि दाइश के इन आतंकवादियों को बाद में सैन्य प्रशिक्षण देकर सीरिया की सरकार के विरुद्ध आतंकी हमलों के लिए प्रयोग किय जाता है।

उल्लेखनीय है कि सीरिया में 2011 से आंतरिक संकट आरंभ हुआ था जिसमें सऊदी अरब और अमरीकी घटक देशों का समर्थन प्राप्त आतंकवादियों ने सीरिया के भीतर विध्वंसक कार्यवाहियां कीं।  अपने इस काम से आतंकवादियों का लक्ष्य क्षेत्रीय संतुलन को अवैध ज़ायोनी शासन के हित में परिवर्तित करना था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए