लेबनान पर ज़ायोनी हमले की निंदा की सीरिया ने
सीरिया ने लेबनान के कफ़रशूबा में ज़ायोनियों के हमले की कड़ी निंदा की है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि लेबनान की सेना और इस देश की जनता ने पूरी दृढ़ता और वीरता से ज़ायोनियों के हमले का मुक़ाबला किया। उन्होंने एकजुट होकर लेबनान की संप्रभुता को नुक़सान पहुंचाने के इस्राईल के प्रयासों को विफल बना दिया।
इस बयान में इस्राईल के मुक़ाबले के लेबनानियों के विरोध और उनकी हिम्मत की दाद की गई है। अवैध ज़ायोनी शासन के सैनिकों ने शुक्रवार को लेबनान के सैनिकों पर आंसूगैस के गोले बरसाए।कफ़रशूमा नामक स्थान पर ज़ायोनियों की इस कार्यवाही के बाद लेबनानियों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
लेबनान के कफ़रशूमा नामक क्षेत्र पर ज़ायोनी सैनिकों का हमला एसी स्थति में किया गया है कि जब संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव क्रमांक-1701 ज़ायोनी शासन को लेबनान के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शत्रुतापूर्ण कार्यवाही करने से रोकता है। इसके बावजूद अवैध ज़ायोनी शासन, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए आए दिन लेबनान की जल, थल और वायुसीमा का उल्लंघन करता रहता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए