हश्दुश्शाबी ने बनाया ड्रोन, दुश्मन हुए परेशान
(last modified Thu, 15 Jun 2023 08:28:38 GMT )
Jun १५, २०२३ १३:५८ Asia/Kolkata
  • हश्दुश्शाबी ने बनाया ड्रोन, दुश्मन हुए परेशान

इराक़ के स्वयंसेवी संगठन हश्दुश्शाबी ने अपना ड्रोन तैयार किया है। 

इराक़ी सूत्रों ने हश्दुश्शाबी द्वारा एक ड्रोन के अनावरण की सूचना दी है।

इसी बीच अलआलम टीवी चैनेल ने बताया है कि इराक़ के स्वयंसेवी संगठन हश्दुश्शाबी के गठन के 9वें वर्ष के अवसर पर इस स्वयंसेवी संगठन ने एम-6 नामक अपने ड्रोन का बुधवार को अनावरण किया है।

रिपोर्टों में बताया गया है कि पहली बार अपने ड्रोन के अनावरण के बाद हश्दुश्शाबी की सैन्य क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।  इन रिपोर्टों के अनुसार इराक़ के हश्दुश्शाबी द्वारा ड्रोन का अनावरण इस देश शत्रुओं विशेषकर आतंकवादी संगठन दाइश और अतिक्रमणकारी सैनिकों के लिए ख़तरे की घंटी है। 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हश्दुश्शाबी के गठन की वर्षगांठ के 9वें साल के अवसर पर कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।  इराक़ का स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी, इराक़ की सशस्त्र सेना का एक हिस्सा है।इसकी लगभग 67 बटालियन हैं। 

याद रहे कि जिस दौरान में इराक़ में आतंकवादी गुट दाइश ने अपना आतंक मचा रखा था उस काल में इराक़ के सबसे बड़े धर्मगरू आयतुल्ला सैयद अली सीस्तानी ने अपनी सुरक्षा के लिए जेहाद का फत्वा दिया था।  इस फ़त्वे के बाद हश्दुश्शाबी के गठन हुआ जिसने आतंकवादी गुट दाइश की कमर तोड़कर रख दी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए