हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल के ड्रोन विमान को मार गिराया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i125754-हिज़्बुल्लाह_ने_इस्राईल_के_ड्रोन_विमान_को_मार_गिराया
इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने लेबनान के हवाई क्षेत्र में घुसे एक इस्राईली ड्रोन को मार गिराया है।
(last modified 2023-06-26T13:24:58+00:00 )
Jun २६, २०२३ १८:५० Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल के ड्रोन विमान को मार गिराया

इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने लेबनान के हवाई क्षेत्र में घुसे एक इस्राईली ड्रोन को मार गिराया है।

पश्चिमी एशिया में मौजूद अवैध और आतंकी ज़ायोनी शासन अपनी ग़ैर-क़ानूनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। इस बीच क्षेत्र के प्रतिरोध आंदोलन विशेषकर हिज़्बुल्लाह अब इस्राईल को ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे हैं। इस बीच लेबनान के अलइज़्ज़िया रेगिस्तान में आतंकी इस्राईल के एक आधुनिक ड्रोन विमान को हिज़्बुल्लाह ने उस समय मार गिराया जब वह लेबनान की वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए घुस आया था।

लेबनान की अहद समाचार वेबसाइट ने इस ड्रोन को गिराए जाने को प्रतिरोध की "पूरी तैयारी, सतर्कता और अधिकार" का परिणाम बताया। हालांकि, अभी तक ड्रोन के मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बीच, आतंकी इस्राईली सेना ने अपने ड्रोन के नष्ट होने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि ड्रोन नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें