दुनिया के समने पहली बार हिज़्बुल्लाह ने पेश किया गाइडेड मिसाइल प्रणाली "सारल्लाह" +वीडियो
(last modified Sat, 12 Aug 2023 10:20:11 GMT )
Aug १२, २०२३ १५:५० Asia/Kolkata

एक ओर जहां अमेरिका और उसके सहयोगी हर दिन इस प्रयास में रहते हैं कि किसी भी तरह से प्रतिरोधक बलों की ताक़त का कम किया जाए और अपनी नाजाएज़ औलाद इस्राईल को सुरक्षित रखा जा सके, वहीं इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन विशेषकर हिज़्बुल्लाह समय-समय पर कुछ ऐसा करते हैं कि इन साम्राज्यवादी शक्तियों के होश उड़ जाते हैं और नींद हराम हो जाती हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने पहली बार गाइडेड मिसाइल प्रणाली सारल्लाह की तस्वीरों को दुनिया के सामने प्रकाशित किया है। हिज़्बुल्लाह ने इन तस्वीरों को अपनी एंटी बख़्तरबंद इकाई के सैन्य अभ्यास के दौरान पहली बार दुनिया को दिखाई है। इस प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं एंटी-आर्मर, कॉर्नेट मिसाइलों को दाग़ने के लिए विशेष, दो लांचरों से युक्त, उच्च सटीकता और एक साथ लक्ष्य को नष्ट करना, दिन और रात में उपयोग करने योग्य, स्थानांतरित करने में आसान और उच्च गतिशीलता हैं।

उल्लेखनीय है कि हिज़्बुल्लाह के पास यह मिसाइल सिस्टम वर्ष 2015 से था। हिज़्बुल्लाह ने कई बार इस प्रणाली से आतंकी इस्राईल के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट किया है। साथ ही हिज़्बुल्लाह इसे लगातार अपग्रेड करने की अपनी योजना पर काम कर रहा था। पिछले 23 वर्षों में दुनिया ने देखा है कि लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने विभिन्न सैन्य उपकरणों और साहसी प्रतिरोध का उपयोग करके आतंकी ज़ायोनी सेना को भारी पराजय दी है। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स