इस्राईल के मुंह पर फ़िलिस्तीनियों का ज़ोरदार तमाचा, एक साथ फ़ायर किए 50 मिसाइल, तेलअवीव से वॉशिंग्टन तक मचा हड़कंप!
(last modified Sat, 19 Aug 2023 09:40:55 GMT )
Aug १९, २०२३ १५:१० Asia/Kolkata
  • इस्राईल के मुंह पर फ़िलिस्तीनियों का ज़ोरदार तमाचा, एक साथ फ़ायर किए 50 मिसाइल, तेलअवीव से वॉशिंग्टन तक मचा हड़कंप!

पश्चिमी एशिया में मौजूद अवैध और आतंकी ज़ायोनी शासन ने अपने आक़ाओं के साथ मिलकर कई दशक से फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचारों की सारी सीमाओं को पार कर रखा है। फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़े से लेकर मासूम बच्चों तक की हत्या करना इस ग़ैर-क़ानूनी शासन की पहचान बन चुका है। लेकिन इन सबके बीच फ़िलिस्तीनियों के पास एक ऐसी ताक़त है कि जिसने इस्राईल समेत उसके सभी आक़ाओं की हैरान और परेशान कर रखा है और वह है ईमान की ताक़त और प्रतिरोध का साहस।

फ़िलिस्तीन से हर दिन किसी युवा, बच्चे और महिला की शहादत की ख़बर आना तो आम बात बन गई है। ऐसा नहीं है कि यह कोई छोटी घटना है, बल्कि इंसानियत के दुश्मनों के लिए ज़रूर यह एक आम सी घटना हो सकती है, लेकिन हर दिन इस ज़मीन पर फ़िलिस्तीनियों के ख़ून की गिरती एक-एक बूंद मानवाधिकार का ढोंग करने वालों के मुंह पर पड़ने वाला एक-एक तमाचा है। इस बीच अपनी सारी ताक़त झोंक देने के बावजूद इस्राईल हर दिन पीछे की ओर खिसकता चला जा रहा है, वहीं फ़िलिस्तीनी जनता लगतारा आगे बढ़ते जा रही है। इसका ताज़ा उदाहरण फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक बल द्वारा एक अभ्यास के दौरान रॉकेटों और 50 लंबी दूरी की मिसाइलों का फ़ायर किया जाना है। अल-मनार टेलीविज़न के अनुसार, ग़ाज़ा में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन अपनी सैन्य ताक़त बढ़ाने के लिए लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहे हैं ताकि आतंकी ज़ायोनी शासन के हवाई और मिसाइल हमलों के ख़िलाफ़ अपनी रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस बीच यह ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि फ़िलिस्तीनी जियालों ने शुक्रवार को वेस्ट बैंक के क़बातिया क्षेत्र में इस्राईली सैनिकों के एक वाहन को निशाना बनाया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीनी जियालों ने ज़ायोनी सैनिकों पर विस्फोटकों और गोलियों से हमला किया। जिसके बाद यह देखा गया है कि इस्राईली सैनिक दुम दबाकर वहां से भाग रहे थे। फ़िलिस्तीनी जियालों की लगतार बढ़ती ताक़त से अब केवल तेलअवीव में बैठे आतंकी इस्राईली अधिकारी ही परेशान नहीं हैं बल्कि सात समुद्र पार अमेरिका और पश्चिमी देशों में बैठे उनके आक़ाओं के भी होश उड़े हुए हैं। जानकारों की माने तो अमेरिका का ख़ुफ़िया तंत्र इस बात को लेकर काफ़ी चिंता में है कि कैसे फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक गुटों की रक्षा शक्ति में हर दिन वृद्धि हो रही है। उनका कहना है कि हर ओर से गाज़ा की घेराबंदी और नाकाबंदी के बावजूद फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक गुटों की बढ़ती सैन्य ताक़त ने उन्हें हैरानी में डाल रखा है। इस बीच फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक गुटों द्वारा दाग़ी गई एक साथ 50 मिसाइलों से बौख़लाए आतंकी इस्राईली सैनिकों ने एक शिविर कैम्प पर हमला कर दिया है। बता दें कि इस शिविर कैम्प में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे ही रहते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स