दक्षिणी लेबनान में ऐनुल हेलवा शिविर में विस्फोट
(last modified Fri, 08 Sep 2023 08:08:50 GMT )
Sep ०८, २०२३ १३:३८ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी लेबनान में ऐनुल हेलवा शिविर में विस्फोट

अल-मयादीन टीवी ने दक्षिण लेबनान के ऐनुल हेलवा शिविर में गुरुवार को धमाके की आवाज़ सुनाई दी जाने की सूचना दी है।

समाचार एजेंसी इर्नी ने लेबनान के अल-मयादीन टीवी चैनल के हवाले से रिपोर्ट दी है कि दक्षिणी लेबनान के ऐनुल हेलवा शिविर में विस्फोट और मोर्टार गोले दाग़े जाने की ख़बरें सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, जुलाई में ऐनुल हेलवा शिविर में फतह संगठन और कुछ अन्य समूहों के बीच लड़ाई में 11 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए थे साथ ही कई इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण लेबनान के सैदा नामक इलाक़े में एक फ़िलिस्तीनी शरणार्थी शिविर है और वर्तमान स्थिति में, ऐनुल हेलवा शिविर के अंदर फ़िलिस्तीनी समूहों के बीच झड़पें संदिग्ध हैं और इसे इस्लामी प्रतिरोध के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन की साज़िश के रूप में देखा जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध ज़ायोनी शासन की लगातार यह कोशिश होती है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलनों के बीच टकराव की स्थिति को पैदा कर दे, ताकि वह आसानी से इनपर क़ाबू पा सके। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स