सीरिया का पीछा छोड़ नहीं रहा है अमरीका
(last modified Fri, 08 Sep 2023 13:54:40 GMT )
Sep ०८, २०२३ १९:२४ Asia/Kolkata
  • सीरिया का पीछा छोड़ नहीं रहा है अमरीका

तनावग्रस्त दैरुज़्ज़ूर में अमरीका ने गश्त का काम शुरू किया है जिससे स्थानीय लोग ग़ुस्से में हैं।

सीरिया के संकटग्रस्त क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों की गश्त अमरीकी सैनिकों ने सीरिया के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में अपनी गश्त शुरू कर दी है जहां पर स्थानीय क़बीलों और अमरीका का समर्थन हासिल कुर्द सैनिकों के बीच गंभीर झड़पें चल रही हैं। 

उत्तरी ता पूर्वोत्तरी सीरिया में अमरीकी सैनिक लंबे समय से कुर्द सैनिकों के साथ क्षेत्र के प्राकृतिक स्रोतो का दोहन कर रहे हैं।  इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय लोगों के विरुद्ध कई अपराध किये हैं जिससे उनके भीतर आक्रोश पाया जाता है। 

रश्या टुडे ने रिपोर्ट दी है कि 20 वाहनों पर सवार अमरीकी सैनिकों ने दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र के निकटवर्ती गावों में तलाशी का काम शुरू कर रखा है।  उनके इस काम से नाराज़ स्थानीय लोगों और कुर्द बलों के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं।  इसी बीच अमरीकी समर्थन हासिल कुर्द सैन्य बलों से भरा हुआ एक वाहन भी उसी स्थान पर पहुंचा है।

इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अमरीका का समर्थन हासिल कुर्द बलों और स्थानीय क़बीलों के बीच झड़पें जारी हैं।  स्थानीय लोग यहां से अमरीकी सैनिकों और कुर्द लड़ाकों की वापसी के इच्छुक हैं।  इस बारे में उनकी ओर से कई बार प्रदर्शन भी किये जा चुके हैं।  यह वह क्षेत्र है जहां से अमरीकी सैनिक ग़ैर क़ानूनी ढंग से तेल और ग़ल्ला चुराकर ले जाते हैं।