हिज़्बुल्लाह का एक वार और हवा में उड़ने लगे आतंकी इस्राईली सैनिक! हिज़्बुल्लाह के वीडिया ने तेलअवीव से वॉशिंग्टन तक मचाया हड़कंप + वीडियो
(last modified Mon, 13 Nov 2023 09:26:11 GMT )
Nov १३, २०२३ १४:५६ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह का एक वार और हवा में उड़ने लगे आतंकी इस्राईली सैनिक! हिज़्बुल्लाह के वीडिया ने तेलअवीव से वॉशिंग्टन तक मचाया हड़कंप + वीडियो

ग़ज़्ज़ा युद्ध के बीच लेबनान का लोकप्रिय जनांदोलन हिज़्बुल्लाह, आतंकी इस्राईली सैनिकों ऐसा सबक़ सिखा रहा है कि तेलअवीव से लेकर वॉशिंग्टन तक में हड़कंप मचा हुआ है। मज़लूम फ़िलिस्तीनी जनता की मदद के लिए कोई आगे आए या न आए ईरान, हिज़्बुल्लाह, अंसारुल्लाह और इराक़ी प्रतिरोधकर्ता लगातार हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

गज़्ज़ा से लेकर लेबनान सीमा तक हर दिन आतंकी अवैध ज़ायोनी शासन के दर्जनों टैंक, सैनिक और ठिकाने तबाह हो रहे हैं, लेकिन इस्राईल हर संभव यह प्रयास कर रहा है कि किसी भी तरह उसको होने वाले नुक़सान के बारे में दुनिया तक जानकारी न पहुंचे। हालांकि सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती है, हिज़्बुल्लाह ने एक ऐसा वीडिया जारी किया है कि जिसको देखने के बाद आपको इस्राईल द्वारा छिपाई जाने वाली सच्चाई का अंदाज़ा अच्छे से हो जाएगा। हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्राईल के आतंक के जवाब में की गई एक कार्यवाही का वीडियो सामने आया है कि जिसमें देखा जा सकता है कि कई आतंकी ज़ायोनी मारे गए हैं, लेकिन ज़ायोनी सेना ने आख़िरी रिपोर्ट तक किसी भी ज़ायोनी की मौत की बात स्वीकार नहीं की है।

इस बीच अब जैसे-जैसे हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही में हुए भारी नुक़सान और मरने एवं घायल होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ज़ायोनी मीडिया ज़बान खोलने पर मजबूर हो रही है। ज़ायोनी समाचार पत्र "मारिव" ने बीते शुक्रवार को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में नवीनतम सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें अल-अक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन में 80 प्रतिशत ज़ायोनी नेतन्याहू से इस बात को लेकर अधिक नाराज़ हैं कि वह अवैध ज़ायोनी शासन को होने वाले नुक़सान के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। साथ ही उनका मानना है कि हर दिन भारी संख्या मारे जाने और घायल होने वाले सैनिकों के लिए  पूरी तरह नेतन्याहू ही ज़िम्मेदार हैं। जिस तरह आम ज़ायोनी मरने और घायल होनों के बारे में भारी संख्या का शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं उससे इस्राईल को होने वाले नुक़सान के बारे में आसानी से समझा जा सकता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स