ग़ज़्ज़ा को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में मतभेद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130412-ग़ज़्ज़ा_को_लेकर_फ्रांस_के_राष्ट्रपति_भवन_में_मतभेद
बेगुनाहों का ख़ून कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है।
(last modified 2023-11-20T15:20:51+00:00 )
Nov २०, २०२३ २०:५० Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में मतभेद

बेगुनाहों का ख़ून कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है।

ग़ज़्ज़ा में जारी युद्ध और वहां पर मारे जाने वाले निर्दोष 
फ़िलिस्तीनियों के विषय ने फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसि पेलेस को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। 

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सलाहार ने बताया है कि हमास के बहाने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले का विषय, फ्रांस सरकार के भीतर गंभीर मतभेदों का कारण बना हुआ है। 

इस फ्रांसीसी अधिकारी ने बताया कि हमास और इस्राईल के बीच गंभीर झड़पें, फ़्रांस के राष्ट्रपति की टीम के भीतर बंटवारे की वजह बन चुका है।  यह बात इतनी अधिक बढ़ गई है कि इस टीम के सदस्य एक-दूसरे से बातचीत तक नहीं कर रहे हैं। 

ग़ज़्ज़ा को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रां के समर्थकों के बीच मतभेद, इतिना बढ़ चुका है कि उनकी टीम के सदस्य उनके विशेष दूत से बात तक नहीं कर रहे हैं।  बताया यह भी जा रहा है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति अपनी टीम में कोई बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।  इस हिसाब से फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलीसी पेलेस में वरिष्ठ अधिकारी को उनके पद से हटाया जा सकता है। 

इससे पहले जब ग़ज़्ज़ा के विषय को लेकर पूरी दुनिया में इस्राईल के विरुद्ध प्रदर्शन किये जा रहे थे उस समय फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां ने ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की बात कही थी जिससे ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू भड़क उठे थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।