कुवैत ने अपने अमीर को दी अंतिम विदाई
(last modified Sun, 17 Dec 2023 13:08:40 GMT )
Dec १७, २०२३ १८:३८ Asia/Kolkata
  • कुवैत ने अपने अमीर को दी अंतिम विदाई

कुवैत के दिवंगत अमीर शैख़ नुवाफ़ अलअहमद अलसबाह को आज देश ने अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार को देश के टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया। दिवंगत अमीर को सुलैबख़ात क़ब्रिस्तान में दफ़्न कर दिया गया।

नमाज़े जनाज़ा में देश के नए अमीर मिशअल अलअहमद अलजाबिर अलसबाह शामिल हुए। नमाज़े जनाज़ा अलसिद्दीक़ इलाक़े की बिलाल बिन रेबाह मस्जिद में अदा की गई जिसमें दिवंगत अमीर के बेटे और देश के प्रधानमंत्री शैख़ अहमद नुवाफ़ अलसबाह, संसद सभापति अहमद अलसादून, पूर्व प्रधानमंत्री शैख़ नासिर अलमुहम्मद अलसबाह, परिवार के सदस्यों और देश के नागरिकों ने हिस्सा लिया।

दिवंगत अमीर को नवम्बर महीने के आख़िर में तबीयत बिगड़ जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर वे बीमारी से उबर न सके।

शैख़ नुवाफ़ अलअहमद अलसबाह ने तीन साल से कुछ अधिक समय देश का शासन संभाला। इस दौरान वे बीमारियों से भी लड़ते रहे। उन्होंने 2021 के आख़िर में अपने उत्तराधिकारी शैख़ मिशअल अलअहमद अलसबाह को काफ़ी अधिकार दे दिए थे जिसके बाद से वही देश के व्यवहारिक शासक के रूप में काम करते रहे।

नए अमीर के पास एक साल का समय है कि वे अपना उत्तराधिकारी चुनें लेकिन यह चयन सत्ताधारी परिवार की आम सहमति से होता है और इसके लिए संसद की स्वीकृति भी ज़रूरी होती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।      

टैग्स