गुट निरपेक्ष आंदोलन ने की ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की मांग
(last modified Mon, 22 Jan 2024 04:33:38 GMT )
Jan २२, २०२४ १०:०३ Asia/Kolkata
  • गुट निरपेक्ष आंदोलन ने की ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की मांग

नैम या गुट निरपेक्ष आंदोलन ने ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम कराए जाने की मांग की है।

नैम की ताज़ा बैठक में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के हमलों की निंदा की गई। 

इस बैठक में ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के लगातार हमलों, आम नागरिकों को लक्ष्य बनाने और ग़ज़्ज़ा वासियों को पलालय के लिए विवश करने जैसे कामों की कड़ी भर्त्सना की गई। 

इसी के साथ यह मांग भी की गई है कि ग़ज़्ज़ा के लिए मानवीय सहायता को तत्काल भेजा जाए।  बैठक में एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन पर बल दिया गया जिसकी राजधानी पूर्वी बैतुल मुक़द्दस हो।  गुट निरपेक्ष आंदोलन की बैठक में फ़िलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र संघ के एक सदस्य देश के रूप में पहचानने की बात कही गई। 

इस बैठक के कंपाला घोषणापत्र में गोलान पहाड़ियों की भौतिक स्थति एवं जनसंख्या से संबन्धित कामों में ज़ायोनियों के हस्तक्षेप की कड़ी निंदा की गई। 

अवैध ज़ायोनी शासन से कहा गया है कि वह संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद से संबन्धित सारे प्रस्तावों का पालन करते हुए सीरिया की गोलान पहाड़ियों से अपने सैनिकों को वापस 1967 वाली सीमा पर लाए।  नैम के हालिया सम्मेलन में आतंकवाद की उसके हर रूप में निंदा की गई।   

उल्लेखनीय है कि नैम या गुट निरपेक्ष आंदोलन की 19वीं बैठक, यूगांडा में आयोजित हुई।  यूगांडा को अगले तीन वर्षों के लिए इस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन की अध्यक्षता आधिकारिक रूप में सौंपी गई। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।