Jun ११, २०२४ १९:३२ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह ने कुछ इस तरह से इस्राईल को दीवाना बना रखा है

अल-जज़ीरा टीवी चैनल ने हिज़्बुल्लाह का वीडियो जारी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से हिज़्बुल्लाह इस्राईल के सैनिकों पर नज़र रखे हुए है, यहां तक कि कमरों में भी उसकी उनपर नज़र है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, वैश्विक प्रतिरोध के प्रतिनिधि के रूप में हिज़्बुल्लाह ने 8 अक्तूबर से ही स्पेशल ज़ोन में इस्राईल के जासूसी के केन्द्रों और रडारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।     

हिज़्बुल्लाह ने मेरून सैन्य अड्डे को 7 बार निशाना बनाया है और तबरिया में इस्राईल के दो जासूसी बैलून को भी नष्ट किया है।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी संगठन के हमलों में सीमावर्ती इलाक़ों के आसमान पर इस्राईल का वर्चस्व अब कमज़ोर पड़ गया है, यही वजह है कि हिज़्बुल्लाह के ड्रोन इस्राईल के रडारों को चकमा देकर और ख़तरे का अलार्म बजे बिना लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा, हिज़्बुल्लाह लेबनान की वायु सीमा में इस्राईल के कई ड्रोन विमानों का शिकार कर चुका है।

इस्लामी प्रतिरोध ने अरब अल-अरामेशा में अपने जासूसी ड्रोन विमानों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा कीं और इस इलाक़े में स्थित ज़ायोनी सेना के अड्डे को निशाना बनाया, जिसमें एक दर्जन से भी ज़्यादा ज़ायोनी सैनिक मारे गए और ज़ख़्मी हो गए।

हिज़्बुल्लाह ने अपने हमलों का दायरा बढ़ा दिया है। इस्राईल के दो जासूसी बैलूनों को मार गिराए जाने के बारे में कहा जा सकता है कि इस्लामी प्रतिरोध ने बहुत ही होशियारी से यह काम किया है। लेबनानी सैन्य अदालत के पूर्व प्रमुख मुनीर शहादा ने मेहर न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत में कहा हिज़्बुल्लाह ने रणनीति के तहत पहले कंट्रोल रूम को निशाना बनाया, उसके बाद बैलून को मार गिराया। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो कंट्रोल रूम ऑटोमैटिक तरीक़े से बैलून में मौजूद जानकारियों को डिलीट कर देता।

दूसरे बैलून को सीमा से 32 किलोमीडर अंदर तबरिया के इलाक़े में मार गिराया गया। हिज़्बुल्लाह ने सिर्फ़ इस बैलून को ही नहीं गिराया, बल्कि अपने जासूसी ड्रोन को इस्राईल के काफ़ी भीतर घुसा दिया, जिसके बाद वह ड्रोन बैलून से जानकारियां एकत्रित करके और लक्ष्यों की वीडियो और तस्वीरें लेकर वापस लौट आया।

अल-जज़ीरा टीवी पर जो वीडियो हिज्बुल्लाह ने जारी किया है, उसमें देखा जा सकता है कि इस्राईली सैनिकों की समस्त गतिविधियों पर हिज़्बुल्लाह की नज़र है और यहां तक कि बेत हीलल में वह इस्राईली सैन्य बैरकों पर मिसाइलों की बारिश कर सकता है। सोशल मीडिया पर घायल इस्राईली सैनिकों की कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं।

इससे हिज़्बुल्लाह ने साबित कर दिया है कि उसके ड्रोन विमान दुश्मन के बारे में सटीक जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं, इस हद तक कि इस्राईली सैन्य अड्डों में आने-जाने वाली गाड़ियों की भी पहचान की जा सकती है।

इसके अलावा, हाल ही में हिज़्बुल्लाह ने आत्मघाती ड्रोन का भी अनावरण किया है, जो 2 साम-5 मिसाइल अपने साथ ले जा सकता है। इस तरह से यह ड्रोन एक ही साथ तीन लक्ष्यों को निशाना बना सकता है। यह ड्रोन हमला करने के अलावा, टारगेट की वीडियो और तस्वीरें भी भेजा सकता है। अलमास मिसाइल में भी यह टेक्नॉलोजी मौजूद है। msm

टैग्स