फ़िलिस्तीनियों की अगली पीढ़ी में इज़राइल विरोधी भावना क्यों बढ़ रही है?
(last modified 2024-10-09T09:55:20+00:00 )
Oct ०९, २०२४ १५:२५ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों की अगली पीढ़ी में इज़राइल विरोधी भावना क्यों बढ़ रही है?
    फ़िलिस्तीनियों की अगली पीढ़ी में इज़राइल विरोधी भावना क्यों बढ़ रही है?

पार्सटुडे- एक अमेरिकी मीडिया ने एक लेख में ग़ज़ा के बच्चों पर एक साल के युद्ध के मनोवैज्ञानिक प्रभावों का ज़िक्र करते हुए भविष्य में उनकी इज़राइल विरोधी भावनाओं पर रोशनी डाली है।

अमेरिकी मीडिया एनबीसी न्यूज़ ने एक लेख में लिखा है कि ग़ज़ा की 22 लाख की आबादी में आधे बच्चे हैं और पिछले साल ज़ायोनी शासन के हमलों में 16900 बच्चे शहीद हो चुके हैं।

पार्सटुडे के अनुसार, इस अमेरिकी मीडिया ने ग़ज़ा में बच्चों पर एक साल के युद्ध के मनोवैज्ञानिक प्रभावों का जिक्र करते हुए कहा: ओसामा मुहम्मद अबू मुस्तफा" उन बच्चों में से एक है जो "क्रिस्टियानो रोनाल्डो" की तरह फुटबॉल चैंपियन बनना चाहते था लेकिन एक इजराइली मिसाइल ने, जब वह फुटबॉल मैच खेल रहा था, न सिर्फ़ उससे गेंद छीन ली बल्कि उसका एक पैर भी छीन लिया।

एनबीसी न्यूज़ ने कहा: ओसामा उन लाखों बच्चों में से एक है जिनकी जिंदगियां ग़ज़ा पर इज़राइल के एक साल के सैन्य हमलों के दौरान नष्ट हो गईं।

इस अमेरिकी मीडिया ने ग़ज़ा में रहने वाली एक और फ़िलिस्तीनी लड़की "हन्नान" की दर्दनाक कहानी का भी जिक्र किया और लिखा: इजराइली बमबारी के नतीजे में हेनान ने अपने माता-पिता और बहन के साथ अपने दोनों  पैर भी खो दिए।

एनबीसी न्यूज़ ने संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल कोष (यूनिसेफ़) के प्रवक्ता "जेम्स एल्डर" के हवाले से ज़ोर देकर कहा: दिसम्बर के आख़िरी तक के अनुमान से संकेत मिलता है कि ग़ज़ा में रहने वाले कम से कम एक हज़ार फ़िलिस्तीनी बच्चों ने बमबारी में अपने एक या दोनों ही पैर खो दिए हैं।.

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी के कारण ग़ज़ा में रहने वाले फिलिस्तीनी बच्चों को होने वाली पीड़ा की सीमा का उल्लेख करते हुए, इस अमेरिकी मीडिया ने कहा: फ़िलिस्तीनी बच्चे अब इस अंतर्राष्ट्रीय आदेश को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि इससे उनके जीवन को बेहतर बनाने में कोई मदद नहीं मिली है, उनके घाव पर रखने के लिए कोई मरहम नहीं मिला, इसलिए प्रतिरोध की ओर उनका रुझान जो उनकी रक्षा करता है, ज़्यादा होगा और ज़ायोनी शासन से उनकी नफ़रतों में इज़ाफ़ा होगा।

 

कीवर्ड्ज़: एनबीसी न्यूज़, फ़िलिस्तीनी बच्चे, इज़राइल-ग़ज़ा युद्ध, तूफ़ान अल-अक्सा, इज़राइली अपराध। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स