सीरिया के हालिया परिवर्तन, "वाला" ज़ायोनी साइट ने रहस्योद्घाटन किया है कि तहरीरुश्शाम तेलअवीव से सीधे संपर्क में है
पार्सटुडे- 27 नवंबर 2024 को जब ज़ायोनी सरकार और लेबनान के मध्य युद्ध विराम की घोषणा हुई तो कुछ देशों का समर्थन प्राप्त सीरिया में सशस्त्र गुटों ने इस देश के विभिन्न क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले किये और इस देश में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए। कल रात से और बश्शार असद के दमिश्क से चले जाने के बाद बड़ी तेज़ी से हालात बदले हैं।
गत 24 घंटों के दौरान सीरिया में बहुत परिवर्तन हुए हैं। यहां पर हम सीरिया में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तनों का उल्लेख कर रहे हैं।
आईआरआईबी के संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद ग़ाज़ी अलजलाली ने स्वतंत्र चुनाव कराये जाने की मांग की है।
सीरिया में मौजूद इस्लामी गणतंत्र ईरान के रिपोर्टर ने बताया है कि सीरिया पर नियंत्रण करने वाले गुट ने एलान किया है कि दमिश्क़ में ईरानी दूतावास पर हमले का इस गुट से कोई संबंध नहीं है।
इराक़ की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी वाअ की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया रसूल ने कहा कि सीरिया और इराक़ की सीमा पर स्थिति इराक़ी सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है और सेना और हश्दुश्शाबी के जवान सीमा पर मौजूद हैं।
न्यूज़ एजेन्सी रोयटर्ज़ ने दो सीरियन सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की वायु दुर्घटना में मौत हो गयी है।
अलआलमः सीरिया के विदेशमंत्रालय ने एलान किया है कि देश से बाहर हमारे जो प्रतिनिधि हैं वे अपना काम करते रहें।
सीरिया में सशस्त्र गुट के एक कमांडर अनस अस्सलख़दी ने सीरियाई टीवी चैनल से वार्ता में कहा कि हम सीरिया के समस्त लोगों का आह्वान करते हैं कि जो लोग भी देश छोड़कर चले गये हैं वे वापस आ जायें और कल से इस बात का कोई कारण नहीं होगा कि लोगों के हाथ में हथियार रहे।
न्यूज़ एजेन्सी रोयटर ने एलान किया है कि सीरिया के सशस्त्र गुटों ने इस देश के उत्तर में स्थित मंबिज में कुर्दों के ख़िलाफ़ अपने हमलों को आरंभ कर दिया है।
इराक़ की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी वाअ ने एलान किया है कि बग़दाद ने दमिश्क में अपना दूतावास ख़ाली कर दिया है और उसके कर्मचारियों को लेबनान स्थानांतरित कर दिया है।
अलअरबी टीवी चैनल ने तस्वीरें प्रकाशित करके दमिश्क में सशस्त्र तत्वों द्वारा ईरानी दूतावास पर हमले करने की सूचना दी है।
अमेरिकी पत्रिका "न्यूलाइन्ज़" ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया है कि तहरीरुश्शाम गुट से संबंधित तत्वों ने सीरिया के हलब नगर में कुछ लोगों को फ़ांसी दे दी।
वेब साइट सीरिया टूडे ने एलान किया है कि हालिया परिवर्तनों के बाद सीरियन मुद्वा का मूल्य 42 प्रतिशत कम हो गया और अमेरिकी डा᳴लर की क़ीमत 22 हज़ार सीरियन लीरा पहुंच गयी है। मुद्वा का यह अवमूल्यन हलब नगर में और अधिक था इस प्रकार से कि लीरा का मूल्य 64 प्रतिशत कम हो गया और अमेरिकी डा᳴लर की क़ीमत 36 हज़ार लीरा हो गयी।
ज़ायोनी सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि इस्राईली मंत्रिमंडल ने मंत्रियों को आदेश दिया है कि वे सीरिया के परिवर्तनों के बारे में कुछ न बोलें।
अलआलमः अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के परिवर्तनों पर प्रतिक्रिया जताते हुए एक संदेश में लिखा है कि जो कुछ सीरिया में हुआ है उसके संबंध में अमेरिका को कुछ नहीं करना चाहिये और सीरिया की वर्तमान लड़ाई का अमेरिका से कोई संबंध नहीं है।
अलमयादीन ने एक रिपोर्ट में एलान किया है कि संयुक्त अरब इमारात के डिप्लोमेटिक मामलों के प्रमुख के सलाहकार अनवर क़रक़ाश ने सीरिया में होने वाले परिवर्तनों की प्रतिक्रिया में कहा है कि ग़ैर सरकारी पक्षों को राजनीतिक शून्य का दुरूपयोग करने की अनुमति नहीं देनी चाहिये और सीरिया के सुरक्षा बलों को भी सशस्त्र गुटों के नियंत्रण में नहीं आना चाहिये।
अलआलमः सीरिया के प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि बश्शार असद और रक्षामंत्री अली महमूद कहां हैं।
ज़ायोनी सरकार के टीवी चैनल 11 ने एलान किया है कि तहरीरुश्शाम के एक सदस्य से इंटरव्यू में इस्राईल के बारे में उन सबका दृष्टिकोण जानना चाहा। इस गुट की ओर से जारी वीडियो में तहरीरुश्शाम का सदस्य ज़ायोनियों को संबोधित करते हुए कहता है कि इस्राईल हमारा पड़ोसी है और इस्राईल के प्रिय दोस्तो को ज्ञात होना चाहिये कि उन्हें किसी अतिवाद का सामना नहीं होगा और इस प्रेम भरी पोस्ट को हम शेयर कर रहे हैं। हम इस्राईल का आह्वान करते हैं कि वह सीरिया आये और यहां पूंजी निवेश करे।
ज़ायोनी साइट "वाला" ने लिखा है कि तेलअवीव तहरीरूश्शाम सहित सीरिया के विभिन्न गुटों से सीधा संपर्क रखता है।
सीरिया में हथियार बंद गुटों ने इस देश की जेलों में बंद समस्त क़ैदियों की आज़ादी का एलान किया है।
ज़ायोनी युद्धक विमानों ने सीरिया के दक्षिण में स्थित क़ुनैतरा के आसपास के क्षेत्रों पर बमबारी की है।
ज़ायोनी सूत्रों ने एलान किया है कि इस्राईली सेना ने गोलान में हथियारों के गोदाम पर हमला किया है।
ज़ायोनी सरकार के रेडियो ने दावा किया है कि इस्राईली सेना सीरिया के साथ लगने वाली सीमा पर गहरी खाई खोद रही है।
ज़ायोनी संचार माध्यमों ने सीरिया के क़ुनैतरा में इस्राईली सेना के टैंकों के दाख़िल होने की सूचना दी है।
इस्राईली सेना के रेडियो ने एलान किया है कि ज़ायोनी सेना ने सीरिया के क़ुनैतरा क्षेत्र के निकट अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
अन्नशरा साइट ने भी एक रिपोर्ट में एलान किया है कि सीरियन विद्रोहियों ने हुम्स की जेलों से 3500 से अधिक बंदियों को जेल से भगा दिया है।
सीरिया के सशस्त्र गुट दमिश्म में राष्ट्रपति भवन में दाख़िल हो गये हैं।
तहरीरूश्शाम गुट के कमांडर ने एलान किया है कि नई सरकार के गठन तक समस्त सार्वजनिक संगठन व संस्थायें प्रधानमंत्री की निगरानी में रहेंगी। MM
कीवर्ड्सः बश्शार असद, सीरिया, सीरिया के परिवर्तन