सीरिया की सेना का समर्थन जारी रहेगाः रूस
रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि यदि सीरिया की सरकारी सेना को हलब और उसके आसपास के क्षेत्रों में ख़तरे का आभास हुआ तो मास्को पूरी शक्ति के साथ उनका समर्थन करेगा।
इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार, राय-अलयौम ने रिपोर्ट दी है कि रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने फ़िनलैंड के अपने समकक्ष के साथ प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि हलब और उसके आसपास के परिवर्तनों के बारे में अमरीका को सचेत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाशिंग्टन को पता है कि रूस, पूरी शक्ति से सीरिया की सेना का हवाई समर्थन करेगा ताकि सीरिया की धरती पर आतंकियों के क़ब्ज़े को रोक सके।
सर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि रूस, स्थिति को देखते हुए फ़ैसला करेगा और अमरीका के संपर्क में है और कोई भी अप्रत्याशित घटना नहीं घटेगी।
रूस के विदेशमंत्री का यह बयान, अमरीका के समर्थन से सीरिया सरकार के विरोधियों के उत्तरी हलब में प्रगति के बाद सामने आया। लावरोफ़ ने इससे पहले अमरीकी विदेशमंत्री जानकैरी ने कहा था कि नुस्रा फ़्रंट के आतंकियों के विरुद्ध निर्णायक संयुक्त कार्यवाही की आवश्यकता है। (AK)