इज़राइली एयर डिफ़ेंस के कमांडर को क्यों बर्खास्त किया गया?
-
इज़राइली एयर डिफ़ेंस के कमांडर को क्यों बर्खास्त किया गया?
पार्सटुडे - अमेरिकी समाचार पत्र "वॉल स्ट्रीट जर्नल" द्वारा यह बताए जाने के बाद कि इज़राइली शासन का एयर डिफ़ेंस सिस्टम, ईरानी मिसाइलों को रोकने और निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदने में विफल रहा, इजराइली एयर डिफ़ेंस के कमांडर को बर्खास्त कर दिया गया।
इज़राइली अख़बार इज़राइल ह्यूम ने बुधवार को खबर दी कि इज़राइली एयर डिफ़ेंस के कमांडर को बर्खास्त कर दिया गया है। अख़बार ने इज़राइली सेना का हवाला देते हुए बताया कि ब्रिगेडियर जनरल "जे" ने संगठन में चार साल की सेवा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब किसी अन्य व्यक्ति ने उनकी जगह ले ली है।
इज़राइल के एयर डिफ़ेंस सिस्टम के के कमांडर में यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी प्रकाशन द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मंगलवार को यहूदी राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान (जेआईएनएसए) का हवाला देते हुए बताया कि इजराइली हमले पर ईरान के जवाबी हमले सफल रहे, और ईरानी सशस्त्र बलों ने इज़राइली एयर डिफ़ेंस सिस्टम में कमजोरियों को देखते हुए उनका फायदा उठाया, अपनी रणनीति बदली, और रक्षा परतों को चकमा दे दिया।
थिंक टैंक के मिसाइल रक्षा विशेषज्ञों ने, जिन्होंने हाल ही में हुए 12-दिवसीय युद्ध के आंकड़ों का विश्लेषण किया, स्वीकार किया कि तेहरान ने इज़राइली हमले के जवाब में, ईरान के विभिन्न स्थानों से अधिक उन्नत और लंबी दूरी की मिसाइलें दागनी शुरू कर दीं। इसने हमलों के समय और पैटर्न तथा लक्ष्यों के भौगोलिक बिखराव में भी बदलाव किया।
इज़राइल समर्थक थिंक टैंक ने ईरान के 22 जून के हमलों को सबसे सफल माना और अपने आँकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि ईरान द्वारा दाग़ी गई 27 मिसाइलों में से 10 ने अधिकृत फ़िलिस्तीन को निशाना बनाया। जेआईएनएसए थिंक टैंक के एक वरिष्ठ फेलो एरी सिकोरल ने भी हमलों की इस श्रृंखला का ज़िक्र करते हुए कहा: आंकड़ों से पता चलता है कि ईरान ने गोलीबारी के तरीके, समय और प्रकार का सफलतापूर्वक समन्वय किया। (AK)
कीवर्ड्ज़: हमला, इस्राईल, ग़ज़ा, ज़ायोनी शासन, ईरान
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए