लेबनान की राजधानी बैरूत में भीषण बम विस्फोट
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i14431-लेबनान_की_राजधानी_बैरूत_में_भीषण_बम_विस्फोट
लेबनान की राजधानी बैरूत में भीषण बम विस्फोट हुआ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १३, २०१६ ०५:२५ Asia/Kolkata
  • लेबनान की राजधानी बैरूत में भीषण बम विस्फोट

लेबनान की राजधानी बैरूत में भीषण बम विस्फोट हुआ है।

बम विस्फोट रविवार की रात इफ्तार के बाद बैरूत के फरदान नामक क्षेत्र में हुआ।

लेबनान के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि बम एक कार के नीचे लगाया गया था।

 

बम धमाका लेबनान के गृहमंत्री के घर के निकट हुआ किंतु लेबनान के गृहमंत्री नेहाद अलमश्नूक़ ने कहा है कि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है।

खबरों के मुताबिक बैरूत में होने वाले इस धमाके में तीन लोग घायल हुए हैं।

 

बैरूत में पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम में दस से पंद्रह किलो विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। (Q.A.)