जनेवा शांति वार्ता में सीरिया के कुर्द आमंत्रित नहींः फ़्रांस
(last modified Wed, 27 Jan 2016 11:12:12 GMT )
Jan २७, २०१६ १६:४२ Asia/Kolkata
  • जनेवा शांति वार्ता में सीरिया के कुर्द आमंत्रित नहींः फ़्रांस

फ़्रांस ने कहा है कि सीरियाई कुर्दो के दल प्रजातांत्रिक एकता को जनेवा शांति वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है।

फ़्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेंट फ़ैबियस ने बुधवार को कहा कि उन्हें सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डी मिस्तूरा ने इस बात की सूचना दी है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि सीरिया के विपक्ष सीरिया शांति वार्ता में अपनी उपस्थिति की पुष्टि से पहले इस बैठक की कार्यसूचि स्पष्ट होने का इंतेज़ार कर रहे हैं। इसी प्रकार वे यह जानना चाहते हैं कि बातचीत में कौन कौन लोग भाग ले रहे हैं।

पेरिस से रोयटर्ज़ के अनुसार, फ़्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा, “सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत डी मिस्तूरा ने मुझे बताया कि कुर्दों के प्रजातांत्रिक एकता दल को आमंत्रित नहीं किया गया है।”

फ़्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया के विरोधियों को समन्वित करने वाले रियाज़ हेजाब से बात की है और वे आज संयुक्त राष्ट्र संघ को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी बातचीत में भाग लेंगे किन्तु साथ ही वे भाग लेने वालों, मानवीय आधार पर उठाए जाने वाले क़दम और वार्ता की विषय-वस्तु के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं।

ज्ञात रहे संयुक्त राष्ट्र संघ ने मंगलवार को सीरियाई सरकार और विरोधियों को शांति वार्ता का आधिकारिक रूप से निमंत्रण दिया है। इस वार्ता का शुक्रवार को जनेवा में शुरु होने का कार्यक्रम है। (MAQ/N)

टैग्स