स्पाइकर छावनी के 36 हत्यारों को दी गई फांसी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i21283-स्पाइकर_छावनी_के_36_हत्यारों_को_दी_गई_फांसी
इराक़ के न्याय मंत्रालय ने 1700 शिया जवानों के नरसंहार में शामिल 36 दाइश के आतंकियों को अपराध साबित होने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २१, २०१६ २०:१६ Asia/Kolkata
  • स्पाइकर छावनी के 36 हत्यारों को दी गई फांसी

इराक़ के न्याय मंत्रालय ने 1700 शिया जवानों के नरसंहार में शामिल 36 दाइश के आतंकियों को अपराध साबित होने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया।

इराक़ की अल-फुरात समाचार एजेंसी के अनुसार रविवार को अदालत के फ़ैसले पर सलाहुद्दीन प्रांत की नासेरिया जेल में इराक़ी क़ानून मंत्री हैदर अज़्ज़ामली और दूसरे इराक़ी सरकार के अधिकारियों तथा स्पाइकर छावनी में मारे गए जवानों के परिवार वालों के मौजूदगी में 36 हत्यारों को फांसी पर लटकाया गया।

 

याद रहे कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने जून 2014 में उत्तरी तिकरीत में स्थित स्पाइकर छावनी पर हमला करके सैन्य ट्रेनिंग ले रहे सैकड़ों जवानों का अपहरण कर लिया था। बाद में उनमें से सुन्नी मुसलमान जवानों को अलग कर छोड़ दिया गया था जबकि 1700 शिया मुस्लिम जवानों को बड़ी बेरहमी से गोलियों से भून दिया गया था। दाइश ने इस नरसंहार के फोटो और वीडियो भी जारी किए थे।

 

दाइश के साथ जारी युद्ध में जब इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बलों ने तिकरीत शहर को दाइश के कब्ज़े से अपने नियत्रंण में लिया तब लगभग 600 जवानों के अवशेष सामूहिक कब्रों में मिले थे। इराक़ी सेना के अधिकारियों का कहना है कि स्पाइकर हत्याकांड में 1700 जवानों को दाइश ने गोलियों से भून डाला था जिनमें से 1100 जवानों के शवों की तलाश जारी है। (RZ)