पीएलओ की शर्मनाक बालफ़ोर घोषणापत्र को ब्रितानी सरकार से वापस लेने की मांग
(last modified Tue, 01 Nov 2016 09:39:53 GMT )
Nov ०१, २०१६ १५:०९ Asia/Kolkata
  • पीएलओ की शर्मनाक बालफ़ोर घोषणापत्र को ब्रितानी सरकार से वापस लेने की मांग

शर्मनाक बालफ़ोर घोषणापत्र की 99वीं वर्षगांठ पर फ़िलिस्तीन स्वतंत्रता संगठन पीएलओ ने एक बयान जारी करके ब्रितानी सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, पीएलओ ने बयान में ब्रितानी सरकार से मांग की है कि वह ग़ज़्ज़ा और पश्चिमी तट पर आधारित क़ुद्स की राजधानी वाले एक स्वाधीन फ़िलिस्तीनी सरकार के गठन और विस्थापित फ़िलिस्तीनियों की वापसी की फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं के समर्थन में गंभीर क़दम उठाए।

बालफ़ोर, ब्रितानी इतिहास के शर्मनाक घोषणा पत्रों में है, जिसने फ़िलिस्तीन के अतिग्रहण और ज़ायोनी शासन की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

बालफ़ोर घोषणापत्र 2 नवंबर 1917 को आर्थर जेम्ज़ बालफ़ोर ने ब्रितानी यहूदी समाज के नेता बैरन वॉल्टर रूचिल्ड के नाम पारित किया था जो अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि पर ज़ायोनी शासन की स्थापना के लाइसेंस के समान था। (MAQ/N)

 

टैग्स