अमरीकी हवाई हमले में बच्चों सहित दर्जनों सीरियाई नागरिक हताहत
अमरीकी गठबंधन के हवाई हमले में 9 बच्चों सहित दर्जनों सीरियाई नागरिक हताहत हुए हैं।
सीरिया के समाचार सूत्रों के अनुसार अमरीकी गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी प्रांत रक़्का के मेसिलून क्षेत्र की आवासीय इमारतों पर भीषण बमबारी की है। अमरीकी विमानों की बमबारी में कम से कम 25 आम नागरिक मारे गए जिनमें कम आयु के 9 बच्चे भी शामिल हैं। इस हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित दर्जनों निर्दोष सीरियाई नागरिक घायल भी हुए हैं।
अमरीकी गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने कुछ समय पहले भी उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत के कुर्द आबादी वाले मिन्बिज क्षेत्र पर भी बमबारी की थी जिसमें दर्जनों आम नागरिक मारे गए थे।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी गठबंधन के लड़ाकू विमान, आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के नाम पर अधिकतर सीरिया के आवासीय क्षेत्रों और वाणिज्यिक केंद्रों को निशाना बनाते हैं।
दूसरी ओर कुर्द सूत्रों ने बताया है कि आतंकवादियों ने एक बार फिर हलब में शेख़ मक़सूद नामी क्षेत्र पर रासायनिक बमों से हमला किया है। इस हमले में होने वाले संभावित जानी नुक़सान के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिल पाई है। जबकि पश्चिमी सीरिया के हमा प्रांत के ख़नीफस टाउन में हुए एक कार बम विस्फोट में 3 नागरिक मारे गए और दो अन्य घायल हुए हैं। (RZ)