इस्राईल की ओर से अवैध काॅलोनियों का निर्माण आलोचनीयः केरी
(last modified Thu, 25 Feb 2016 09:38:16 GMT )
Feb २५, २०१६ १५:०८ Asia/Kolkata
  • इस्राईल की ओर से अवैध काॅलोनियों का निर्माण आलोचनीयः केरी

अमरीका के विदेश मंत्री ने इस्राईल की ओर से अतिग्रहित क्षेत्रों में अवैध काॅलोनियों के निर्माण की आलोचना की है।

जाॅन केरी ने अमरीकी प्रतिनिधि सभा में बजट आयोग की बैठक में कहा कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में यहूदियों के लिए काॅलोनियों के निर्माण की गतिविधियों से इस्राईलियों व फ़िलिस्तीनियों के बीच व्याप्त तनाव को कम करने में कोई सहायता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि एेसे क़दम उठाने चाहिए जिनसे दोनों पक्षों की तत्परता का पता चले ताकि हिंसा को कम करके आगे बढ़ा जा सके।

संयुक्त राष्ट्र संघ और संसार के अधिकांश देशों ने इस्राईल की ओर से अतिग्रहित क्षेत्रों में यहूदी काॅलोनियों के निर्माण को ग़ैर क़ानूनी बताया है। इन क्षेत्रों पर ज़ायोनी शासन ने 1967 के युद्ध में क़ब्ज़ा किया था और जेनेवा कन्वेन्शन के आधार पर अतिग्रहित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण वर्जित है। इस समय पांच लाख से अधिक इस्राईली, पश्चिमी तट और पूर्वी बैतुल मुक़द्दस में बनाई गई 230 अवैध काॅलोनियों में रह रहे हैं। (HN)

टैग्स