सीरिया और एलेप्पो में निर्णायक विजय निकट, सैयद हसन नसरुल्लाह
(last modified Fri, 09 Dec 2016 21:45:03 GMT )
Dec १०, २०१६ ०३:१५ Asia/Kolkata
  • सीरिया और एलेप्पो में निर्णायक विजय निकट, सैयद हसन नसरुल्लाह

लेबनान के हिज़्बल्लाह आंदोलन के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह और इस देश के राष्ट्रपति मिशल औन के संबंध बहुत अच्छे और परस्पर सम्मान व विश्वास पर आधारित हैं।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने शुक्रवार की रात अपने एक भाषण में यह बात कही। 

उन्होंने लेबनान की राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और क्षेत्रीय परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र नये चरण में प्रविष्ट हो चुका है और बहुत से षडंयत्र और योजनाओं पर पानी फिर रहा है। इस लिए लेबनान के सभी गुटों और दलों को देश निर्माण के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। 

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि अमरीका और पश्चिम, आतंकवादियों को आर्थिक सहायता और हथियार देते हैं और यह वही चीज़ है जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया है और जिसका पता हिलैरी क्लिंटन के ईमेलों से भी चलता है। 

उन्होंने कहा कि सीरिया और एलेप्पो में निर्णायक विजय निकट है। 

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि क्षेत्र में बड़े परिवर्तन हो रहे हैं और एलेप्पो में विजय सीरिया , मूसिल और अन्य सभी क्षेत्रों में जारी लड़ाई को प्रभावित करेगी। 

हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने मुसलमानों और ईसाइयों की आगामी ईद विशेषकर पैगम्बरे इस्लाम और हज़रत ईसा मसीह के जन्म दिवसों की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के मुसलमान और ईसाई अपने धर्म और सभ्यता के क्षेत्र में कई चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहे हैं और यह खतरे उन्हें फिलिस्तीन, इराक़, सीरिया, नाइजेरिया और अन्य क्षेत्रों में हैं और इस्लाम व ईसाईयत के पवित्र स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है जिसका एक उदाहरण फिलिस्तीन में अज़ान के प्रसारण पर प्रतिबंध है। (Q.A.)

 

टैग्स