मोसाद प्रमुख की ट्रम्प की टीम से गुप्त मुलाक़ात
ज़ायोनी शासन की गुप्तचर सेवा मोसाद के प्रमुख यूसी कोहेन ने नव निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टीम से भेंटवार्ता की है।
प्रेस टीवी के अनुसार, अमरीका में कुछ रिपोर्टों में मोसाद प्रमुख यूसी कोहेन की ट्रम्प की टीम के साथ मुलाक़ात का उल्लेख है।
कोहेन ने अपने अमरीकी दौरे के दौरान ट्रम्प की टीम से मुलाक़ात की। इस भेंट में दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में न्यूज़ीलैंड और फ़िलिस्तीन की ओर से प्रस्तावित पहल पर चर्चा की।
इस बैठक में ज़ायोनी मंत्रीमंडल ने ट्रम्प से अपील की कि वह सुरक्षा परिषद में फ़िलिस्तीनियों के हालिया प्रस्ताव को वीटो कर दें। फ़िलिस्तीनियों के इस प्रस्ताव में ज़ायोनी शासन के कॉलोनी के निर्माण को अवैध कहा गया है।
ग़ौरतलब है कि अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राईल की अवैध कॉलोनियों के निर्माण की विश्व स्तर पर निंदा हो रही है।
ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति पद के चुनावी अभियान के दौरान अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राईल की कॉलोनियों के निर्माण की कार्यवाही का समर्थन किया था।
मोसाद के प्रमुख की नव निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टीम से मुलाक़ात की ख़बर ऐसी स्थिति में सामने आयी है कि ज़ायोनी संसद के एक प्रतिनिधि कैटज़ल काट्ज़ ने इस बात का पर्दाफ़ाश किया कि ट्रम्प ने 2003 में अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि में इस्राइली कॉलोनियों के निर्माण के समर्थन में इस्राइलियों को पैसे दिए थे। (MAQ/N)